'गुजरात के जंगलराज के नायक...', RJD का अमित शाह पर पलटवार
Amit Shah Bihar Visit: आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने अमित शाह पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात के जंगलराज, आतंकराज के नायक अमित शाह हैं.

Patna News: पटना में रविवार को सहकारिता सम्मेलन एवं गोपालगंज की रैली में अमित शाह ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला और आरजेडी के शासन काल की खामियों को गिनाया. साथ ही लालू यादव पर भी जमकर अटैक किया. इसके बाद आरजेडी ने भी अमित शाह पर पलटवार किया और कहा कि गुजरात के जंगलराज और आतंकराज के नायक अमित शाह हैं.
'बीजेपी ने बिहार के विकास के लिए क्या काम किया?'
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि 20 वर्षों से बिहार में एनडीए की सरकार है. 60,000 से ज्यादा हत्याएं हुईं. 25,000 से ज्यादा बलात्कार की घटनाएं हुईं. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदतर है. अमित शाह बताइए बीजेपी ने बिहार के विकास के लिए क्या काम किया? शिक्षा व्यवस्था निवेश के मामले में बिहार की फिसड्डी, पलायन में अव्वल है.
शक्ति यादव ने कहा, "महागठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव ने 5,00,000 लाख नौकरी दी थी. NDA ने बिहार को लूटने का काम किया. भ्रष्टाचार चरम पर है. छापामारी में करोड़ों रुपए बरामद होते हैं. बिहार में प्रशासनिक आरजकता है. बिहार को रिटायर्ड अधिकारी चला रहे हैं. नीतीश कुमार अचेतावस्था में हैं. बीजेपी को नीतीश कुमार का वोट चाहिए इसलिए नीतीश बीजेपी की जरूरत हैं. इस बार जनता ने ठान लिया है कि तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार लानी है. बीजेपी कितनी भी कसरत कर ले कोई फायदा नहीं होगा.
दो दिवसीय दौरे पर बिहार में अमित शाह
बता दें कि अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया और रणनीतियों पर नेताओं के साथ चर्चा की. गोपालगंज में लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बिहार के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'जब लालू यादव केंद्र सरकार में मंत्री थे, तब उन्होंने बिहार को क्या दिया? उन्हें इसका हिसाब देना चाहिए. न तो लालू यादव ने बिहार के लिए कुछ किया और न ही सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने इसके विकास में कोई योगदान दिया.
ये भी पढ़ें: Amit Shah In Bihar: 'मेरे जिगर के टुकड़ों' कहकर अमित शाह ने बिछाई चुनावी बिसात, मां सीता के मंदिर का ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























