लालू यादव का NDA सरकार पर AI वार, कहा- लोकतंत्र खतरे में, चरवाहा विद्यालय का छेड़ा जिक्र
अपने एआई वीडियो में लालू प्रसाद ने कहा कि चरवाहा विद्यालय लालू यादव का संदेश था. शिक्षा के लिए, जो इस देश के गांवों में हजारों परिवार जो गाय, भैंस, बकरी और सूअर चराते हैं.

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सोमपार को एक बार फिर देश में लोकतंत्र के कमजोर होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. एक एआई (AI) वीडियो के जरिए उन्होंने चरवाहा विद्यालय की खासियत को बताया और कहा कि उन्होंने हर तबके के लोगों में शिक्षा की अलख जगाई.
वीडियो पोस्ट में लालू यादव ने क्या कहा?
उन्होंने एक वीडियो पोस्ट में कहा, "जहां सत्ता पर नियंत्रण नहीं होता और न्याय कुछ चुनिंदा लोगों के लिए आरक्षित रहता है, वहां लोकतंत्र फल-फूल नहीं सकता. जहां समानता और न्याय नहीं होता, वहां शांति नहीं रह सकती."
जहाँ सत्ता पर नियंत्रण नहीं होता और न्याय कुछ चुनिंदा लोगों के लिए आरक्षित रहता है, वहाँ लोकतंत्र फल-फूल नहीं सकता। जहाँ समानता और न्याय नहीं होता, वहाँ शांति नहीं रह सकती। #Bihar pic.twitter.com/MegDHogyay
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 14, 2025
इस एआई वीडियो में लालू प्रसाद ने कहा कि चरवाहा विद्यालय लालू यादव का संदेश था कि इस देश के गांवों में हजारों परिवारों के बूढ़े और बच्चे गाय, भैंस, बकरी और सूअर चराते हैं. मैं दावे के साथ कहता हूं कि मैंने संदेश दिया कि पशुपालक, सफाईकर्मी सभी पढ़ना-लिखना सीखो."
सीएम और पीएम को बताया 'डिलीवरी बॉय'
इससे पहले लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को "डिलीवरी बॉय" बताकर डिजिटल राजनीतिक वार किया है. वहीं सोमवार को लालू यादव ने न सिर्फ एआई से तैयार करवाकर मोदी और नीतीश की तस्वीरें जारी कीं, बल्कि अपना एक भावुक और वैचारिक वीडियो भी पेश किया.
लालू यादव ने कटाक्ष करते हुए उन्होंने इन तस्वीरों में पीएम मोदी और सीएम नीतीश के हाथों में पर्चे थमा दिए, जिनमें नीतीश कुमार के पर्चे में लिखा है: "लूट, हत्या, चोरी, डकैती और भ्रष्टाचार" मोदी के हाथ में दिए गए पर्चे में लिखा था: "केंद्र की सत्ता बचा रहे, बिहार को सता रहे."
ये भी पढ़ें: सावन की पहली सोमवारी पर पटना के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, तस्वीरों में देखें श्रद्धालुओं की आस्था
Source: IOCL























