एक्सप्लोरर
Tejashwi Yadav: पटना में मंच पर भेड़ को घुमाते दिखे तेजस्वी यादव, फिर लेकर गए राबड़ी आवास, देखने वाले रह गए हैरान
Tejashwi Yadav: पटना के श्री कृष्ण स्मारक हॉल में पाल महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. यहां पाल समुदाय के लोगों ने माला और गुलदस्ते की जगह भेड़ भेंट कर तेजस्वी यादव का स्वागत किया.

मंच पर तेजस्वी यादव भेड़ के साथ
Source : PTI
Pal Maha Sammelan In Patna: पटना में अयोजित पल महासम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मंच पर देख लोग उस समय हैरान रह गए, जब वो एक भेड़ को लेकर खड़े हो गए. भेड़ के साथ मंच पर नेता प्रतिपक्ष को देख लोग सोचने लगे कि आखिर वो भेड़ का करेंगे क्या? कुछ देर बाद पता चला कि ये भेड़ राबड़ी आवास जाएगा और वहीं रहेगा.
माला और गुलदस्ते की जगह भेड़ किया गया भेंट
दरअसल, पटना के श्री कृष्ण स्मारक हॉल में शनिवार को पाल महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजेडी नेता तेजस्वी यादव को बुलाया गया. तय समय पर तेजस्वी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच गए. यहां पाल समुदाय के लोगों ने माला और गुलदस्ते की जगह भेड़ भेंट कर उनका स्वागत किया. तेजस्वी ने भेड़ के गले में बंधी रस्सी को पकड़ा और मंच पर घुमाने लगे.
तेजस्वी यादव ने इस गिफ्ट को स्वीकार किया और उसे अपने साथ राबड़ी आवास लेकर चले गए, जहां अब भेड़ की देखभाल होगी. इससे पहले कार्यक्रम में लोगों को संबेधित करते हुए पर तेजस्वी ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार आई तो माई-बहन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देंगे. उन्होने कहा कि बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है. आप लोग लालू यादव की ताकत हैं.
महासम्मेलन में पाल समाज के नेता व कार्यकर्ता मौजूद
तेजस्वी के साथ आरजेडी के होने वाले नए प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल और राज्यसभा सांसद संजय यादव सहित पाल समाज के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. अब सिर पर चुनाव है तो पाल समाज की तरफ से जो भेंट मिला है, उसे स्वीकार भी करना ही है, समाज का प्रतीक पशु भेड़ के लेकर तेजस्वी घर भी जाएंगे और उसको वहां पाला पोसा भी जाएगा. बता दें कि चुनावी माहौल में तमाम समाज के लोगों के जरिए बढ़-चढ़कर सत्ता में हिस्सेदारी के लिए सम्मेलन किया जा रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















