2025 के बिहार चुनाव में गठबंधन के लिए तैयार हैं पुष्पम प्रिया, किस पार्टी को देंगी समर्थन?
Pushpam Priya: विस चुनाव की तैयारी को लेकर पुष्पम प्रिया सीतामढ़ी पहुंची. यहां बैठक की और उसके बाद मीडिया से भी बात करते हुए अपनी चुनावी रणनीति के कुछ अंश साझा किए.

Pushpam Priya News: बिहार में इसी साल नवंबर-दिसंबर तक विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी दल चुनाव की तैयारी में हैं. हर दल वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के नारे दे रहे हैं और घोषणाएं भी कर रहे हैं. सभी का कहना एक ही है बिहार का विकास करना. यानी इस राज्य को अन्य राज्यों से बेहतर बनाना. अन्य दलों की तरह पुष्पम प्रिया की प्लूरल्स पार्टी भी बिहार में बदलाव लाने की कोशिश कर रही है.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी प्लूरल्स पार्टी
प्लूरल्स पार्टी की सुप्रीमों पुष्पम प्रिया विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर तैयारी में लग गई हैं. वह जिलों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही हैं. लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करा रही हैं. वह कार्यकताओं को विस चुनाव की तैयारी कैसे करनी है, इसके टिप्स भी दे रहीं हैं.
विस चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को सीतामढ़ी पहुंची पुष्पम प्रिया ने बैठक के बाद मीडिया से भी बात की और अपनी चुनावी रणनीति के कुछ अंश साझा किए. पुष्पम प्रिया ने बताया कि वह बिहार में बदलाव लाना चाहती हैं, इसी मकसद से वर्ष 2020 में पार्टी का गठन किया. विधानसभा चुनाव भी लड़ी थीं. उन्होंने कहा कि अब पुरानी राजनीति के बदौलत बिहार में बदलाव संभव नहीं है.
विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वैसे तो विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है. 2020 में किसी दल से गठबंधन नहीं करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब उस निर्णय में थोड़ा बदलाव कर अब गठबंधन करने पर विचार कर रही हैं. वह उसी दल से हाथ मिलाएगी, जिसके पास बिहार की दशा व दिशा बदलने का कोई प्लान होगा. सिर्फ जुमला गढ़ने वाले दल से हाथ मिलाना संभव नहीं है.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के सीएम', बोले- निशांत, खुद के राजनीति में आने पर क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























