NEET 2025: 4 मई को NEET परीक्षा में केंद्रों पर रहेगी पहले से ज्यादा सख्ती, पटना में प्रशासन अलर्ट
NEET Exam: चार मई को होने वाले नीट यूजी एग्जाम को लेकर पटना में सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं, प्रशासन की तैयारी पूरी है. पटना में 96 स्कूल एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं.

NEET UG Exam 2025: देश भर में नीट यूजी परीक्षा 2025 4 मई को होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जरिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा देश भर के 552 शहरों में एक ही पाली में होगी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरु होगी और शाम 5 बजे तक होगी. नीट एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा.
एग्जाम को लेकर कडे़ सुरक्षा के इंतजाम
बिहार में इस साल एग्जाम को लेकर कडे़ सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. सरकारी स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है. हर जिले में निगरानी समितियां बनाई गई हैं, जो केंद्रों की जांच कर रही हैं. पिछले साल परीक्षा पांच मई को हुई थी जिसमें बिहार सहित कुछ राज्यों में पेपर लीक गड़बड़ी धांधली के आरोप लगे थे.
सुप्रीम कोर्ट तक मामला गया था, लेकिन परीक्षा रद्द नहीं हुई थी. पेपर गड़बड़ी के ठोस सबूत नहीं मिले थे. इस बार कोई हंगामा नहीं हो. परीक्षा कदाचार मुक्त हो यह एक बड़ी चुनौती है. सख्ती बरती जा रही है. पटना में 96 स्कूल एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं. इनमें आईआईटी, एनआईटी, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और राज्य के सरकारी स्कूल शामिल हैं.
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी और बायोमेट्रिक से ही प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर ही पेन उपलब्ध करवाया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश और मोबाइल पर पाबंदी रहेगी. परीक्षार्थियों को प्रवेश देने से पहले उनकी आईडी व प्रवेश-पत्र की गहनता से जांच की जाएगी. पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है.
104 स्टैटिक दंडाधिकारियों, 20 नोडल पदाधिकारी व 96 पुलिस पदाधिकारी (स्कॉर्ट) की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों. सशस्त्र बलों को भी लगाया गया है. जिला प्रशासन के अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना को नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है.
आर्थिक अपराध इकाई की एडवाइजरी जारी
परीक्षा को लेकर बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने भी एडवाइजरी जारी की है. कहा गया है कि डिजिटल माध्यमों का दुरुपयोग कर अभ्यर्थियों/आम जनमानस के बीच परीक्षा से संबंधित भ्रम फैलाया जा सकता है. साइबर अपराधी परीक्षा के प्रश्न पत्र/उत्तर पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने का प्रयास कर सकते हैं. EOU की ओर से जारी मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 8544428404 और ईमेल आईडी spcyber-bih@gov.in पर शिकायत की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Caste Census: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, जाति जनगणना पर कर दी ये बड़ी मांग, पढ़ लीजिए पूरा लेटर
Source: IOCL























