Bihar News: मोतिहारी में भतीजा ने कहासुनी को लेकर चाचा को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, आरोपी फरार
Motihari News: मामला शिकारगंज थाना क्षेत्र का है. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद भतीजा सन्नी मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.

मोतिहारी: जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र में भतीजा ने चाचा पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या (Motihari News) कर दी. बताया जा रहा है कि चाचा-भतीजा गुरुवार की शाम एक साथ होटल में नास्ता किया. इसी बीच कहासुनी के दौरान भतीजा ने कमर में रखे पिस्तौल अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. चाचा को तीन गोलियां लगी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद भतीजा सन्नी मौके से फरार हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गई. हत्या की वारदात के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया
मिली जानकारी के अनुसार जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र के भेरियाही गांव मे चाचा को अपने ही भतीजा ने गोली मार हत्या कर दी. मृतक मुन्ना सिंह और भतीजा सन्नी सिंह आपस मे चाचा भतीजा है. दोनों के बीच काफी अच्छा संबंध था. आरोपी सन्नी सिंह करीब तीन साल पूर्व आपसी मनमुटाव हुआ था. कुछ ही समय में दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया. वहीं, गुरुवार की शाम चाचा-भतीजा एक साथ गांव के दुकान पर नास्ता किया. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई फिर आरोपी सन्नी सिंह ने कमर में रखे पिस्तौल निकाल अपने ही चाचा पर पिस्तौल तान दी और गोली चला दी. घटना में चाचा मुन्ना सिंह को तीन गोली लगी. घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही शिकारगंज थानाध्यक्ष शाहरुख खान घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना में आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, शिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि चाचा-भतीजा के बीच संबंध के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. हत्या के पीछे की वजह की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: बांका में मठ की जमीन के विवाद में चली गोली, एक अधेड़ की मौत, दूसरे को किया गया भागलपुर रेफर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















