Motihari News: भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल से चीनी नागरिक सहित 2 गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला?
Motihari News: चीनी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर नेपाल घूमने आया था. नेपाल भ्रमण के दौरान भारतीय सीमा में प्रवेश के समय रक्सौल स्थित मैत्री पुल से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Motihari News: भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल से एक चीनी नागरिक के साथ नेपाली गाइड को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार (03 जून, 2025) को भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा गया. हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की गई. आज (बुधवार) न्यायिक हिरासत में इन्हें भेजा जाएगा.
पहले भी बॉर्डर से होती रही है गिरफ्तारी
गिरफ्तार गाइड (नेपाली नागरिक) की पहचान श्यामल कुमार दहल एवं चीनी नागरिक जेस्सी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि चीनी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर नेपाल घूमने के लिए आया था. नेपाल भ्रमण के दौरान भारतीय सीमा में प्रवेश के समय रक्सौल स्थित मैत्री पुल से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार चीनी एवं नेपाली नागरिक से एसएसबी, इमिग्रेशन विभाग समेत हरैया थाने की पुलिस पूछताछ में जुटी है कि भारतीय सीमा में ये लोग क्यों प्रवेश कर रहे थे.
पहले भी हो चुकी है कई गिरफ्तारी
बता दें कि पूर्वी चंपारण का रक्सौल शहर नेपाल से सटा हुआ है. भारत-नेपाल की खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा के कारण यहां एसएसबी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट रहती हैं. बॉर्डर से पहले भी कई विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पहले भी चीनी नागरिक पकड़े गए थे जिन्हें चेतावनी देकर वापस नेपाल भेज दिया गया था. इस तरह अक्सर बॉर्डर पर इस तरह की कार्रवाई होती रहती है.
गिरफ्तारी को लेकर हरैया थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि नेपाल से भारतीय सीमा प्रवेश करते हुए एक चीनी नागरिक एवं एक नेपाली गाइड को गिरफ्तार किया गया है. दोनों एक ही इलेक्ट्रिक कंपनी में कार्यरत हैं. चीनी नागरिक टूरिस्ट वीजा पर नेपाल घूमने आया था. इसके बाद नेपाली नागरिक के सहयोग से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था तभी पकड़ा गया है.
यह भी पढ़ें- Saharsa Murder: सहरसा में रिटायर्ड शिक्षक की गोली मारकर की हत्या, जमीन विवाद में मर्डर का शक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















