मॉनसून सत्र में हंगामा, RJD विधायक ने कहा- 'सदन किसी के बाप…', भड़के स्पीकर
Bihar Vidhan Sabha Monsoon Session: विजय कुमार सिन्हा ने सदन में भड़कते हुए कहा कि गुंडाराज नहीं चलने देंगे. सत्ता दल के सदस्यों ने विपक्ष को लेकर खूब हंगामा किया.

विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज (बुधवार) तीसरा दिन है. तीसरे दिन भी विपक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामा किया. वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान पर विपक्ष ने हंगामा किया तो बात आगे बढ़ गई. आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने तो यहां तक कह दिया कि सदन किसी के बाप का नहीं है. इस पर स्पीकर नंद किशोर यादव भड़क गए.
स्पीकर ने भाई वीरेंद्र को माफी मांगने के लिए कहा. उन्होंने तेजस्वी यादव से कहा कि भाई वीरेंद्र ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वह कहीं से भी शोभनीय नहीं है. मेरा आपसे विनम्र आग्रह है कि आप उनसे कहिए कि वे खेद प्रकट करें. तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारे पक्ष के किसी सदस्य की बात से ठेस लगी है तो उसका दुख मत मानिए, ऐसी कोई बात ही नहीं है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल सदन के अंदर महागठबंधन और एनडीए के विधायक एक-दूसरे पर चिल्ला रहे थे. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा तेजस्वी यादव को चुप रहने के लिए कहने लगे. इस पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र भड़क गए और कह दिया कि सदन किसी के बाप की नहीं है. इस पूरे विवाद के दौरान अशोक चौधरी और भाई वीरेंद्र में बहसा-बहसी हुई. भाई वीरेंद्र और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा में तू-तू मैं-मैं हुई.
उधर विजय कुमार सिन्हा ने सदन में भड़कते हुए कहा कि गुंडाराज नहीं चलने देंगे. इस मौके पर बीजेपी और सत्ता दल के अन्य सदस्यों ने खूब हंगामा किया. स्पीकर सबको शांत कराते नजर आए. इसके बाद भी हंगामा जारी रहा. स्पीकर ने तेजस्वी से खेद प्रकट करने की सलाह दी. कहा कि कई बार हम लोगों ने भी खेद प्रकट किया है. अगर कोई बात गलती से निकल गई है तो कह देने में कोई आपत्ति की बात नहीं है.
स्पीकर ने आग्रह किया कि माफी मांगी जाए. इस पर तेजस्वी ने कहा कि आपकी (स्पीकर) अनुमति से यहां कोई बोलता है, लेकिन कोई सलाह दे तो ये भी हमसे देखा नहीं जाता. अगर हमारे पक्ष के किसी सदस्य के द्वारा किसी को किसी बात से ठेस लगी है तो उसका दुख मत मानिए.
भाई वीरेंद्र ने बयान पर दी सफाई
वहीं भाई वीरेंद्र ने कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा. मैंने विजय सिन्हा को यह नहीं कहा कि सदन किसी के बाप का नहीं. मैंने कहा कि सदन किसी की बपौती नहीं. हमारे नेता तेजस्वी को बोलने नहीं दिया जाता. डिप्टी सीएम बिना स्पीकर की अनुमति के खड़े होकर तेजस्वी को पोक कर रहे थे.
टॉप हेडलाइंस

