सात साल पहले बेटे गुंजन खेमका मर्डर से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार? आज गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार
Gopal Khemka Murder: बिहार में गोपाल खेमका की हत्या के पीछे 2018 में बेटे गुंजन की हत्या से जुड़ा कनेक्शन होने की आशंका है. परिजन डरे हैं, सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. पुलिस जांच में जुटी है.

Gopal Khemka News: बिहार में उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार (04 जुलाई) की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. खेमका पटना के बड़े बिजनेसमैन थे. वो मगध अस्पताल के मालिक भी थे. रिश्तेदारों ने आशंका जतायी है कि 2018 में बेटे गुंजन खेमका की हत्या हुई थी. उस घटना से इसका तार जुड़ा हुआ हो सकता है. उस घटना से कनेक्शन हो सकता है. पुलिस उस एंगल से जांच करे.
रिश्तेदारों ने कहा, परिवार की सुरक्षा बढ़ायी जाए. हम लोग बहुत डरे हुए हैं. अपराधी घर के गेट पर हत्या कर रहे हैं. पुलिस के हाथ खाली हैं. जो भी लोग इसके पीछे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाए. सख्त कार्रवाई हो पुलिस की लापरवाही साफ दिख रही है
बेटे की हत्या भी कुछ इसी तरह की गई थी
गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या 2018 में कुछ इसी तरह की गई थी. गुंजन खेमका को हाजीपुर में अपराधियों ने फैक्ट्री के गेट पर गोलियों से भून दिया था. गोपाल खेमका की तरह ही कार में ही उन्हें भी गोली मारी गयी थी. अपराधियों को इस बात की जानकारी थी कि गुंजन रोज फैक्ट्री जाते हैं.
इसी तरह, बांकीपुर क्लब के निदेशक होने के नाते गोपाल खेमका रोज अक्सर वहां जाते थे और देर रात लौटते थे. अपराधी ने उन्हें तब गोली मारी जब वो देर रात अपने घर वापस लौटे. बता दें कि स्कूटी सवार जिस अपराधी ने गोपाल खेमका को गोली मारी, उसका अंतिम लोकेशन हाजीपुर में मिला है.
जांच पड़ताल जारी
जांच पड़ताल पुलिस कर रही है. स्पॉट पर पुलिस ने एक गोली और एक खोखा बरामद किया. स्पॉट को सिक्योर किया गया है और FSL टीम को बुलाया गया है और बाकी की कार्रवाई की जा रही है. CCTV कैमरे को खंगाला जा रहा है.
हालांकि, अपराध की इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. अपराधियों ने घटना को क्यों अंजाम दिया यह अभी स्पष्ट नहीं है. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये. घटना के बाद देर रात सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















