Eid 2025: ईद पर सीएम नीतीश ने दी देशवासियों को मुबारकबाद, कहा- त्योहारों में मिल जुलकर खुशियां बांटें
Nitish Kumar Congratulated: मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक महान देश है. यहां विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों एवं मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द्र, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है.

CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने देशवासी मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों के जरिए की गई इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि आएगी. मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे.
सीएम ने ईद के संदेश में क्या कहा?
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि ईद का दिन ईनाम का दिन है. खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं. खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सभों का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक महान देश है. यहां विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों एवं मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द्र, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है. यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्याहारों में शामिल होकर खुशियां बांटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं. इसी से प्रदेश एवं देश को मजबूती मिलती है.
ईद की नमाज की तैयारियों का निरीक्षण
वहीं पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने वरीय पदाधिकारियों के साथ रविवार को गांधी मैदान में ईद की नमाज की तैयारियों का निरीक्षण किया. डीएम ने पदाधिकारियों को नमाज-ए-इदैन कमिटी के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर मानकों के अनुसार त्रुटिहीन प्रशासनिक तैयारी करने का निर्देश दिया. साथ ही उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, अचूक सुरक्षा व्यवस्था, सुचारू यातायात संचालन और सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
दरअसल मुस्लिम समुदाय के लोग ईद उल फितर की नमाज सोमवार की सुबह गांधी मैदान के अलावा कई ईदगाहों और मस्जिदों में भी अदा करेंगे. पटना जिला प्रशासन ने इसे लेकर पुख्ता इंतजाम किया है. सुरक्षा व्यवस्था पूरी की गई है. ताकि कहीं कोई गड़बड़ी पैदा ना की जा सके.
ये भी पढ़ें: Eid 2025: पटना की मस्जिदों में कितने बजे होगी ईद की नमाज? जिला प्रशासन ने जारी की लिस्ट, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























