'जब तक पुलिस…', नीतीश कुमार की पार्टी ने बताया कैसे कंट्रोल होगा बिहार में क्राइम
Bihar News: जेडीयू के विधायक संजीव सिंह ने कहा कि जंगलराज तब होता जब गिरफ्तारियां नहीं होतीं. गिरफ्तारियां तो हो रही हैं. उधर जमा खान ने कहा कि चुनावी साल है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है.

Bihar News: बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सोमवार (17 मार्च, 2025) को विपक्षी दल ने सदन के बाहर और अंदर खूब हंगामा किया. नीतीश कुमार की पार्टी ने बताया है कि कैसे बिहार में क्राइम कंट्रोल होगा. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में जेडीयू के विधायक संजीव सिंह ने कहा कि अपराधियों का एनकाउंटर होना चाहिए. गोली का जवाब गोली से देना पड़ेगा.
जेडीयू विधायक ने कहा कि कश्मीर में भी पत्थरबाजी होती थी. वहां मामला कंट्रोल हो गया. उसी तरह यहां भी करना होगा. जब तक पुलिस अग्रेसिव मोड में नहीं आएगी तब तक अपराध नहीं रुकेगा. अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना पड़ेगा. पुलिस पर खुलेआम गोली चलेगी तो एनकाउंटर करना ही होगा. आरजेडी के आरोपों पर कहा कि जंगलराज तब होता जब गिरफ्तारियां नहीं होतीं. गिरफ्तारियां तो हो रही हैं.
मंत्री जमा खान भी खूब बोले
दूसरी ओर जेडीयू कोटे के मंत्री जमा खान ने भी खूब बोला है. कहा कि कानून-व्यवस्था दुरुस्त रहे यह सरकार की प्राथमिकता है. सुशासन का राज नीतीश ने स्थापित किया है. जो आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. पुलिस वाले पर जो हमले हुए हैं उसमें कार्रवाई हो रही है. जो भी दोषी हैं बख्शे नहीं जाएंगे. चुनावी साल है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उनका सफाया तय है. उलटे सीधे मुद्दे पर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि मुंगेर में पुलिसवाले की मौत हुई है. भीड़ ने हमला किया था. अररिया में भी एक पुलिसवाले की मौत हुई थी. भीड़ ने हमला किया था. भले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक दिखाया गया. विपक्ष लगातार एनडीए सरकार को घेर रहा है कि कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. आम जनता भगवान भरोसे है. महाजंगलराज राज है. नीतीश से गृह विभाग नहीं संभाल रहा. अचेत हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- सदन में विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट, लॉ एंड ऑर्डर पर निशाने पर आई नीतीश सरकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















