'इन्हें काबिल लोगों को बढ़ावा नहीं देना', प्रतिनिधिमंडल पर उठे विवाद पर चिराग पासवान ने कांग्रेस को घेरा
Chirag Paswan: चिराग पासवान ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इन्हें काबिल लोगों को बढ़ावा नहीं देना है. ऐसा प्रतिनिधिमंडल पहली बार नहीं भेजा जा रहा है, इससे पूर्व में भी ये सारी चीजे हुई हैं.

Chirag Paswan News: ऑपरेशन सिंदूर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने के लिए केंद्र सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाए हैं. इनमें से एक का नेतृत्व कांग्रेस सांसद शशि थरूर करेंगे. हालांकि, केंद्र सरकार ने कांग्रेस की ओर से भेजे गए नामों को नहीं लिया. इस पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है. इसे लेकर केंद्रीय राजनीति में विवाद छिड़ गया है. बीजेपी के अलावा एनडीए के अन्य घटक दल भी कांग्रेस पर हमलावर हैं. एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान ने कहा कि ये राजनीति का विषय नहीं हैं.
'सारी दुनिया हमें देख रही है'
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "आपको (विपक्ष) जितना विवाद करना है और आपके जितने राजनीतिक मतभेद हैं, वे राष्ट्रीय विषयों पर कीजिए मगर उन विषयों पर नहीं जहां सारी दुनिया हमें (भारत) देख रही है. अगर आप (विपक्ष) अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर इस तरीके से विवाद खड़ा करेंगे तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की कैसी छवि बनेगी?
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "आपको (विपक्ष) जितना विवाद करना है और आपके जितने राजनीतिक मतभेद हैं, वे राष्ट्रीय विषयों पर कीजिए मगर उन विषयों पर नहीं जहां सारी दुनिया हमें(भारत) देख रही है... अगर आप(विपक्ष) अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर इस तरीके से विवाद खड़ा… pic.twitter.com/p621jSRt3u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025
चिराग पासवान ने आगे कहा कि इन्हें (विपक्ष) काबिल लोगों को बढ़ावा नहीं देना है. ऐसा प्रतिनिधिमंडल पहली बार नहीं भेजा जा रहा है, इससे पूर्व में भी ये सारी चीजे हुई हैं."
सांसद शशि थरूर को लेकर विवाद
दरअसल जब से सांसद शशि थरूर को डेलिगेशन में शामिल किया गया है, तब से कांग्रेस के अंदर उथल-पुथल की स्थिति है. पार्टी पहले ही कह चुकी है कि थरूर ने लक्ष्मण रेखा लांघ दी है. कांग्रेस में सांसद शशि थरूर को लेकर खास चर्चा चल रही है. क्योंकि जब सरकार ने पार्टी से नाम मांगे थे तो शशि थरूर का नाम उस सूची में नहीं था, लेकिन सरकार ने अमेरिका जाने वाले प्रतिनिधिमंडल की जिम्मेदारी उनके कंधों पर डाल दी है, जिसे शशि थरूर ने स्वीकार कर लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















