Samrat Choudhary: 'दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना', क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है सम्राट चौधरी की नजर?
Bihar Politics: 5 देश रत्न मार्ग आवास को लेकर सम्राट चौधरी से पत्रकारों ने कई ऐसे सवाल पूछे, जिसे लेकर दिए गए उनके जवाबों ने बिहार में सियासी पारा बढ़ा दिया है.
Samrat Choudhary: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के एक बयान को लेकर बिहार के सियासी गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल 5 देश रत्न मार्ग आवास में सम्राट चौधरी शनिवार को शिफ्ट हुए. यह बंगला काफी चर्चा में रहता है. 2015 से इस बंगले में रहने वाले कोई भी डिप्टी सीएम अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं. वहीं, इसे लेकर सम्राट चौधरी से सवाल पूछा गया कि कोई भी डिप्टी सीएम इस बंगले में रह कर अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें दोबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना. बंगला डिस्प्यूटेड नहीं होता है, लोग डिस्प्यूटेड होते हैं. मेरे लिए बिहार का विकास मायने रखता है. वहीं, अब सवाल उठ रहा है कि डिप्टी सीएम नहीं तो फिर सम्राट चौधरी क्या बनना चाहते हैं?
सम्राट चौधरी ने क्या कहा?
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में आसुरी ताकत है, उसे हमें बाहर भगाना है. बिहार में असत्य को हराना है. बिहार को विकास की तरफ ले जाना है. यही हमारा लक्ष्य है. हमारे लिए यह घर कोई मायने नहीं रखता है. मैं अपने घर में रहता हूं. मैं अपने माता-पिता के साथ रहता हूं. लेकिन, यह सरकारी घर है, तो यहां मैं सरकारी काम करूंगा. मैं एक बार फिर से इस बात पर बल देना चाहता हूं कि हमारे लिए हमेशा से ही बिहार का विकास महत्वपूर्ण रहा है और आगे भी रहेगा.
चर्चा में रहता है 5 देश रत्न मार्ग आवास
बता दें कि विजयादशमी के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 5 देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगले में गृह प्रवेश किया. इस मौके पर उनकी तरफ से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई अन्य नेता शामिल हुए.
वहीं, पहले इस बंगले में आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रहा करते थे, लेकिन अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें यह बंगला खाली करना पड़ा. इसके बाद, सम्राट चौधरी को यह बंगला दिया गया. हालांकि, बीते दिनों इस बंगले को लेकर भी खूब राजनीतिक बवाल देखने को मिला था, जब तेजस्वी यादव पर यह आरोप लगे कि वह बंगले का सारा सामान अपने साथ ले गए. आरजेडी ने इन आरोपों को घटिया राजनीति से प्रेरित बताया था.
(आईएएनएस से भी जानकारी)
ये भी पढ़ें: Road Accident: नालंदा में तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, 4 की मौत, 2 घायल