बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कितने महिला और पुरुष वोटर्स? एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में करीब 14 लाख ऐसे वोटर्स हैं जो पहली बार मतदान करेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार में दो चरणों में मतदान किया जाएगा. इसमें 6 नवंबर को पहले फेज के लिए वोटिंग होगी जबकि दूसरे फेज के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं चुनावी नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे.
इससे पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार में मतदाताओं की संख्या को लेकर पूरी जानकारी दी. चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में कुल 7 करोड़ 43 लाख मतदाता हैं. आइए जानते हैं इनमें कितने पुरुष और कितनी महिला मतदाता हैं.

बिहार में कुल मतदाता - 7.43 करोड़
पुरुष - 3.92 करोड़
महिला - 3.50 करोड़
ट्रांसजेंडर 1725
दिव्यांगजन - 7.2 लाख
फर्स्ट टाइम वोटर्स- 14 लाख
100 साल की उम्र पार कर चुके वोटर्स- 14 हज़ार
सर्विस वोटर्स - 1.63 लाख
SIR के बाद पहला चुनाव
2025 के विधानसभा चुनाव इस पूर्वी राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची के शुद्धिकरण के बाद होने वाले पहले चुनाव होंगे, जिसके बाद 7.43 करोड़ मतदाताओं वाली अंतिम मतदाता सूची तैयार हुई, जिसमें 14 लाख पहली बार मतदान करने वाले मतदाता भी शामिल हैं.
नामांकन से 10 दिन पहले करवा सकेंगे सुधार
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 22 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित एसआईआर की विस्तृत जानकारी और समय-सीमा भी साझा की और बताया कि अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सुधार के लिए अनुरोध करने की अवधि आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने से 10 दिन पहले तक खुली रहेगी.
जानकारी के अनुसार, दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों, जो 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच पड़ते हैं, के साथ ओवरलैपिंग से बचने के लिए कार्यक्रम की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई है. इस विचार का उद्देश्य सुचारू मतदान और अधिकतम मतदान सुनिश्चित करना है.
इस बार विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) के सत्तारूढ़ गठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच मुकाबला है. इस दौड़ में एक नया आयाम प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी जोड़ रही है, जो बिहार की राजनीति में खुद को एक वैकल्पिक ताकत के रूप में स्थापित कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























