Union Budget 2025: 'अच्छा है लेकिन....', बिहार के उद्योगपतियों ने बजट 2025 पर क्या कहा?
Union Budget: BIA के पूर्व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि बजट अच्छा है, लेकिन बिहार को बहुत ज्यादा खुश करने वाला भी नहीं है. जो उम्मीद थी इस बजट से उस हिसाब से बजट में कुछ नहीं मिला है.

Bihar Industry Association: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (01 फरवरी) को 2025-26 का आम बजट पेश किया. उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल का आठवां बजट पेश किया है. पटना के बिहार राज्य इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हॉल में बड़े-बड़े उद्योगपति बजट पर मंथन करने के लिए मौजूद थे. बजट खत्म होते ही सभी लोग ताली बजाने लगे.
पटना में उद्योगपतियों ने बजट को सराहा
पटना में उद्योगपतियों ने इस बजट को खूब सराहा. उद्योगपतियों ने कहा कि मोरारजी देसाई के बाद पहली बार ऐसा बजट पेश हुआ है तो कुछ व्यवसाईयों ने कहा 37 बाद साल बाद ऐसा बजट पेश किया गया है. सभी सेक्टर में काम करने की बात बजट में कही गई है. बिहार को सबसे ज्यादा लाभ इस बजट से मिलने वाला है. बिहार को हर क्षेत्र में फायदा के लिए यह बजट है, राज्य सरकार अगर ध्यान देगी तो ब इस बजट से बिहार का भरपूर विकास होगा.
वहीं BIA के पूर्व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि बजट अच्छा है, लेकिन बिहार को बहुत ज्यादा खुश करने वाला भी नहीं है. जो उम्मीद थी इस बजट से उस हिसाब से बजट में कुछ नहीं मिला है. यह है कि बिहार को बहुत कुछ मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट या कई सेक्टर में बिहार को मिला है. परंतु सबसे बड़ी बात थी कि जो बिहार की पर कैपिटा आय 50000 है, तो केंद्र का 2 लाख है. इस गैपिंग को पाटने के लिए राशि की जरूरत थी वह पूरा नहीं किया गया है. जिस हिसाब से बिहार की आय है, उसको पाटने के लिए केन्द्र सरकार को ध्यान देना चाहिए था जो नहीं दिया गया है.
बिहार को बजट में मिलीं ढेर सारी सौगातें
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को आम बजट पेश किया. बिहार में चुनाव को देखते हुए ढेर सारी सौगातें दी गईं हैं. पटना IIT को वित्त पोषण करने और मखाना बोर्ड बनाने का भी ऐलान हुआ है. इसके अलावा 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा. 3 नए एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे. बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट होंगे. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की भी स्थापना होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















