बिहार सरकार के मंत्री विनोद सिंह का दिल्ली में निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज
मंत्री विनोद सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में इनका इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान हीं इनकी मृत्यु हो गई.

पटना: बिहार सरकार के पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन हो गया है. विनोद सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में इनका इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान हीं इनकी मृत्यु हो गई.
ब्रेन हैमरेज के बाद दिल्ली में चल रहा था इलाज
पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह को अगस्त के महीने में अचानक ब्रेन हेमरेज हुआ. ब्रेन हेमरेज के बाद तत्काल पटना में इलाज के बाद इन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था.बताते चलें कि मंत्री विनोद सिंह जून महीने के आखिरी में कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने और इलाज के बाद इनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ गई थी. लेकिन इस बीच ब्रेन हैमरेज हो गया. जिसका इलाज दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था, और इलाज के क्रम मे हीं आज उनका देहांत हो गया.
Source: IOCL





















