'जल्द आपके बीच आ रहा हूं...', शिवदीप लांडे की इस पोस्ट ने मचाई हलचल, नए रूप का लोगों को बेसब्री से इंतजार
Shivdeep Lande: आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा बिहार सरकार ने स्वीकार कर इस्तीफे को लेकर एक पत्र भी जारी किया है. इसके बाद ही उनके एक पोस्ट ने लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी है.

Former IPS Officer Shivdeep Lande: बिहार के मशहूर पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे (Shivdeep Lande) अब अपनी वर्दी में नजर नहीं आएंगे. बिहार सरकार ने भी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है, इससे पहले उनके इस्तीफे पर राष्ट्रपति ने मुहर लगाई थी. अब बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों से जल्द सामने आने की बात कही है. अपने एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा है, 'मैं जल्द ही आपके बीच आ रहा हूं'.
बिहार सरकार ने मंजूर किया इस्तीफा
हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में अपने अगले कदम के बारे में कोई खास जानकारी साझा नहीं की है. आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा बिहार सरकार ने स्वीकार कर इस्तीफे को लेकर एक पत्र भी जारी किया है. इससे पहले राष्ट्रपति से भारतीय पुलिस सेवा से उनके इस्तीफे की स्वीकृति मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने 14 जनवरी को ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी. शिवदीप लांडे बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस रहे हैं.
जल्द आपके बीच आ रहा हूँ...। pic.twitter.com/WTagcyhYak
— Shivdeep Wamanrao Lande (@ShivdeepLande) January 29, 2025
अब सोशल मीडिया पर हुए सक्रिय
शिवदीप लांडे अपने फेसबुक पेज पर फिर से सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने फेसबुक पेज पर खुद को पूर्व आईपीएस के तौर पर परिचय दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी किया है, जिसमें उन्होंने सिर्फ इतना लिखा है कि 'मैं जल्द ही आपके बीच आ रहा हूं.' इस पोस्ट के बाद लोगों में ये जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है कि ये तेजतर्रार आईपीएस अब किस रूप में नजर आएंगे.
बता दें कि पिछले साल सितंबर में पूर्णिया आईजी के पद पर रहते हुए शिवदीप लांड ने पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया था. उनका इस्तीफा मुख्य सचिव के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था, जहां से उसे मंजूरी मिल गई थी और अब बिहार सरकार से मंजूरी मिलने के बाद वो पूरी तरह से आपीएस की इस नौकरी से अलग हो गए हैं. हालांकि बिहार जैसे राज्य को उनके जैसे कुशल पुलिस अधिकारी की जरूरत थी.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: भागलपुर में पत्रकारों पर JDU सांसद का कहर, सवाल पूछने की मिली सजा, CM नीतीश पर हमलावर हुई RJD
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























