Bihar Election Result: चुनावी परिणामों के बीच बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू
बीजेपी ने रुझानों के आधार पर एनडीए को सत्ता मिलने की उम्मीद जताते हुए कांग्रेस और महागठबंधन पर निशाना साधा.

नई दिल्लीः भले ही बिहार चुनावों की मतगणना अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. बीजेपी ने रुझानों के आधार पर एनडीए को जनता का समर्थन मिलने की बात कहते हुए महागठबंधन को फेल बताया. वहीं कांग्रेस की अध्यक्ष के एसी कमरे में बैठकर राजनीति करने का आरोप लगाया. वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी पर पलटवार किया.
बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बिहार में बीजेपी के बड़े भाई की भूमिका पर कहा- ‘सबसे पहले मैं बिहार की जनता को नमन करता हूं. लालटेन में अब तेल नहीं है, इसीलिए जनता से इनका मेल नहीं है. एनडीए में बीजेपी और जेडीयू जुड़वां भाई हैं. जब प्रधानमंत्री की रैली हुई तो नीतीश कुमार मंच पर थे. जब मोदी जी ने उनके नाम पर वोट मांगते हुए कहा कि नीतीश जी ही मुख्यमंत्री बनेंगे, तो इस बात पर अब नो इफ और नो बट. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूरे चुनाव के दौरान बिहार नहीं आईं. दिल्ली में एयर कंडीशन कमरे में बैठ कर राजनीति करने से कुछ नहीं होगा.
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा, ''मुझे अफसोस हैं कि सोनिया गांधी जी की तबीयत खराब है. ऐसे में कोरोना काल में उनके प्रचार में आने की बात ही निरथर्क बहस है. कांग्रेस पार्टी ने औपचारिक तौर पर कभी अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर नहीं फोड़ा. बीजेपी बिहार में साम-दाम-दंड-भेद करने के बाद भी आत्मनिर्भर नहीं हो पाई. बीजेपी को अगर 122 सीट आतीं तो हम मान सकते थे कि बीजेपी आत्मनिर्भर हो गई है. इन्होंने चिराग पासवान को नीतीश के खिलाफ लड़ाया, लेकिन फिर भी इनकी दाल नहीं गली.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















