Bihar Election: चुनाव प्रचार के दौरान BJP MLA पर जानलेवा हमला, पैदल भागकर बचाई जान
गोपालगंज के थावे थाने के हरदिया गांव में असामाजिक तत्वों ने विधायक के काफिले पर पहले पथराव किया और उसके बाद लाठी-डंडे से हमला कर गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है. नामांकन के बाद सभी प्रत्याशी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार के गोपालगंज में जनसंपर्क करने पहुंचे बीजेपी विधायक सुभाष सिंह के काफिले पर असमाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया.
पैदल भागकर बचाई जान
मिली जानकारी अनुसार जिले थावे थाने के हरदिया गांव में असामाजिक तत्वों ने विधायक के काफिले पर पहले पथराव किया और उसके बाद लाठी-डंडे से हमला कर गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर, हमले के बाद विधायक और उनके समर्थकों को वाहन छोड़कर गांव से पैदल भागकर जान बचानी पड़ी.
विरोधियों पर साजिश का लगाया आरोप
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. थावे थाना के अलावा तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है. उधर, नाराज विधायक ने विरोधियों पर साजिश के तहत हमला कराने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले में विधायक की ओर से थावे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















