बिहार चुनाव 2025 चरण 1 मतदान Highlights: पहले चरण में वोटर्स ने जमकर डाले वोट, 64.66 फीसदी मतदान दर्ज
Bihar Election 2025 Phase 1 Voting Highlights: बिहार में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में पहले चरण में रिकॉर्ड वोटिंग हुई.
LIVE

Background
बिहार में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025, गुरुवार को है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए (NDA) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की अगुवाई वाले महागठबंधन (MGB) के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. इसके अलावा प्रशांत किशोर द्वारा गठित जन सुराज (Jan Suraaj), तेज प्रताप यादव की अध्यक्षता वाली जनशक्ति जनता दल (JJD), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP), बहुजन समाज पार्टी (BSP), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM), नगीना सांसद चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम- APS-K) और यूपी सरकार में काबीना मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य की अपनी पार्टी (Apni Party) भी कुछ सीटों पर मैदान में है.
NDA की बात करें तो बीजेपी के साथ सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल यूनाइटेड (JDU), केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता वाली हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM), केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास- LJP-R) है. वहीं महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress), विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और लेफ्ट के दल साथ हैं.
पहले चरण में राज्य के 18 जिलों- पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, सीवान, गोपालगंज, सारण, वैशाली और समस्तीपुर की 121 विधानसभा क्षेत्रों पर 3 करोड़ से अधिक मतदाता, अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इन 121 सीटों पर एक हजार 314 प्रत्याशी हैं जिसमें एक हजार 192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार हैं. पहले चरण के मतदान में 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता हिस्सा लेंगे. इसमें 3 लाख 22 हजार 77 दिव्यांग, 6 हजार 736 शतायु, और 9 लाख 6 हजार सरकारी सेवक मतदाता हैं.
पहले चरण में रघुनाथपुर, गोपालगंज, महुआ, राघोपुर, अलीनगर, गौरा बौराम, बक्सर, दानापुर, मनेर, तारापुर, लखीसराय, मुंगेर और एकमा- ये वह 13 विधानसभा क्षेत्र हैं जिन पर सभी की नजर होगी.
6 नवंबर को मतदान में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, वीणा देवी, भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मैथिली ठाकुर, रामकृपाल यादव, भाई वीरेंद्र समेत कई बड़े चेहरों की किस्मत, ईवीएम में कैद होगी.
जिन सीटों पर 6 नवंबर 2025 को पहले चरण में मतदान होगा उसमें आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (SC), मधेपुरा, सोनबर्षा (SC), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, कुशेश्वर अस्थान (SC), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां (SC), सकरा (अनुसूचित जाति), कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (SC), हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली (SC), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (SC), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर (SC), राघोपुर, महनार, पातेपुर (SC), कल्याणपुर (SC), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा ( SC), हसनपुर, चेरिया-बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (SC), अलौली (SC), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (SC), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारीशरीफ (SC), मसौढ़ी (SC), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव (SC), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (SC) शामिल है.
Bihar Election 2025 Phase 1 Voting Live: चुनाव आयोग ने दी जानकारी
चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में पहले चरण में 64.46 फीसदी वोटिंग हुई. फाइनल आंकड़ा एक घंटे बाद जारी किया जाएगा. पटना में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार में 3 करोड़ 75 लाख मतदाताओं की संख्या थी. कुछ मतदान केंद्रो में बहिष्कार की सूचना भी प्राप्त हुई . बक्सर ,फतुहा और लखीसराय में मतदान का बहिष्कार हुआ.
Bihar Election 2025 Phase 1 Voting Live: पहले चरण की वोटिंग खत्म
बिहार में पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया. 121 सीटों पर पहले चरण में लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोटिंग खत्म होने के बाद अलग-अलग बूथों पर अब ईवीएम को सील किया जा रहा है. वैसे बूथ जहां मतदाता लाइन में लगे हैं, उन्हें मतदान करने दिया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























