बिहार चुनाव Live: 'महागठबंधन पर जनता को विश्वास नहीं, NDA की सरकार बनना तय', चिराग पासवान का दावा
Bihar Assembly Election 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA और महागठबंधन की ओर से लगातार रैलियां हो रही हैं. बयानबाजी भी जारी है. पढ़िए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव से जुड़ी बड़ी खबरें.
LIVE

Background
बिहार विधानसभा चुनाव (2025) को लेकर अलग-अलग जिलों में लगातार रैलियां जारी हैं. आज (शुक्रवार) भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य दलों के नेताओं की चुनावी सभाएं होनी हैं. लगातार जनता से बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं.
इस बीच मोकामा में गुरुवार को हुई दुलारचंद यादव की हत्या से सियासत तेज हो गई है. विपक्ष के नेता एनडीए सरकार को घेर रहे हैं. सवाल उठा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने इस घटना पर जमकर सरकार को सुनाया है. हालांकि इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है.
घटना को लेकर भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है, "सीवान के दरौंदा थाने में तैनात एएसआई अनिरुद्ध कुमार का शव खेत में पाया गया. शाम तक एक और चौंकाने वाली खबर आई... जन सुराज पार्टी से जुड़े दुलारचंद यादव की मोकामा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उधर मोदी, शाह और योगी चाहते हैं कि बिहार पाचवीं बार बीजेपी/एनडीए को वोट दे ताकि 'जंगलराज' से बचा जा सके! बस अब बहुत हुआ. इस चुनाव में बिहार एनडीए के कुशासन का अंत करेगा और इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में एक नई सरकार बनाएगा."
उधर एनडीए ने आज (शुक्रवार) अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. जनता से कई बड़े वादे किए गए हैं. इसे संकल्प पत्र नाम दिया गया है. इससे पहले 28 अक्टूबर को महागठबंधन की ओर से घोषणापत्र जारी किया गया था. उसका नाम 'तेजस्वी प्रण' दिया गया है.
मैथिली ठाकुर को अमेरिका से बधाई
अमेरिकी पॉप सिंगर मैरी मिलबेन ने बिहार चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही बिहार चुनाव में उनकी भागीदारी और साहस की प्रशंसा भी की है. अमेरिकी सिंगर ने 'एक्स' पर मैथिली ठाकुर का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि छोटी बहन मैथिली ठाकुर, तुम मजबूत रहो और चमकती रहो. मुझे तुम पर गर्व है.
बिहार के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का तुम्हारा साहस वाकई काबिले तारीफ है. तुम भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की एक खूबसूरत राजदूत हो. मैं तुम्हारे लिए और तुम्हारी शानदार जीत के लिए प्रार्थना कर रही हूं.
बिहार को मिलेगी नई सरकार- कन्हैया कुमार
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां जमीनी स्तर पर सक्रिय हो गई हैं और अपनी जीत का दावा कर रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में जल्द ही महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि अगर गलती से एनडीए को बहुमत मिला तो नीतीश कुमार सीएम नहीं बनाए जाएंगे.
कन्हैया कुमार ने दावा किया कि इस बार बिहार में बदलाव की बयार बह रही है और जनता परिवर्तन के मूड में है. उन्होंने कहा कि आशा है कि 14 नवंबर को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो बिहार में एक नई सरकार बनेगी जो युवाओं को रोजगार देगी और प्रदेश से पलायन की समस्या को खत्म करेगी.
Bihar Election 2025: शाहबुद्दीन जिंदाबाद बोलने वाले क्या देंगे नौकरी- मनोज तिवारी
बिहार चुनाव में महागठबंधन की तरफ से हर घर में सरकारी नौकरी के वादे पर मनोज तिवारी ने आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जंगलराज चलाने वाले और शाहबुद्दीन जिंदाबाद कहने वाले क्या नौकरी देंगे.
Bihar Election 2025: महागठबंधन पर जनता को विश्वास नहीं- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने सिमरी बख्तियारपुर में कहा कि जिस तरह से महागठबंधन टूटा है, बिहार की जनता विश्वास खो चुकी है. उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी नेता आए या कुछ भी हो, बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए को भारी मतों से वोट देने का संकल्प लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























