बेतिया में शव का पैर पकड़ सीढ़ियों पर घसीटा, कांग्रेस बोली- बिहार में बहार है… AAP का भी हमला
Bihar News: इस मामले में जिला प्रशासन से लेकर अस्पताल प्रशासन तक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. जिले के प्रभारी मंत्री जनक चमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

बेतिया जीएमसीएच से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आने के बाद बवाल मचा है. दरअसल बीते सोमवार (11 अगस्त, 2025) को अस्पताल के कुछ कर्मी एक व्यक्ति के शव को सीढ़ियों पर घसीटकर ले जाते दिखे थे. शव को पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाना था. इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है. अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बताया जाता है कि नौतन रोड स्थित पालम सिटी के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को जीएमसीएच भेजा गया. इस दौरान शव को घसीटने का वीडियो सामने आया तो हर कोई हैरान है. देखना होगा कि वरीय अधिकारी इस घटना पर आगे क्या कार्रवाई करते हैं.
कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं
उधर इस मामले में जिला प्रशासन से लेकर अस्पताल प्रशासन तक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. इस मामले में जिले के प्रभारी मंत्री जनक चमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. संबंधित अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं कि कहां की घटना और कैसे हुई है.
कांग्रेस और 'आप' ने किया हमला
इस घटना के सामने आने के बाद बिहार कांग्रेस के एक नेता ने सरकार पर हमला किया. कहा, "बिहार में बहार है, नीतीशे सरकार है, लाश का यही हाल है. एक शव को सीढ़ियों पर घसीटा जा रहा है और मानवता का गला घोंटा जा रहा है." आम आदमी पार्टी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, "शर्म आनी चाहिए सरकार को, बिहार के बेतिया में पोस्टमार्टम के बाद एक अज्ञात शव को घसीटते हुए ले जाया गया. यह व्यक्ति किसी का भाई या पिता होगा. घटना जीएमसीएच अस्पताल की है. जीवित हो या मृत-इंसानों के प्रति कितनी संवेदनशील है बिहार सरकार, इन भयानक तस्वीरों से साफ समझा जा सकता है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















