#BottleCapChallenge को युवराज सिंह ने नये स्टाइल में किया पूरा, देखें वीडियो
अब देखना यह होगा कि दाएं हाथ से बैटिंग करने वाले सचिन तेंदुलकर इस चैलेंज को कैसे स्वीकार करते हैं. बाकी जिन तीन लोगों को युवराज ने चैलेंज किया है वे सब बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

Bottle Cap Challenge: एक तरफ टीम इंडिया आज विश्व कप सेमीफाइनल में जीत की तैयारी में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व क्रिकेटर और एक समय पर टीम के स्टार बल्लेबाज रह चुके युवराज सिंह पर बॉटल कैप चैलेंज की खुमारी छायी हुई है. इस चैलेंज के तहत लोग 'राउंडहाउस' किक मारकर बोतल का ढक्कन खोलते हुए अपना वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं.
इस चैलेंज को स्वीकारते हुए युवराज सिंह ने अब अपना वीडियो पोस्ट किया है. हालंकि युवराज ने इस चैलेंज को अनोखे तरीके से पूरा किया है. वह घर की छत पर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. युवराज अपनी बल्लेबाजी स्किल का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए गेंद को बैट हिट किया और उससे बोतल का कैप खोलते हुए नजर आ रहे हैं. युवी ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपलोड किया है. साथ ही उन्होंने ब्रायन लारा, शिखर धवन, क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर को इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया है.
बता दें कि हाल में ही युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 वनडे मैच खेले हैं और उन्होंने 8701 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 14 शतक और 52 अर्धसतक भी लगाए. टी-20 विश्वकप में उनका 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ना सबसे यादगार पल रहा.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















