जब सौरव गांगुली को दिनेश कार्तिक पर आया था गुस्सा, कहा- कौन हैं ये लोग, कहां से पकड़ कर लाते हो
अचानक ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्हें बल्लेबाजी कर रहे सौरव के पास पानी लेकर जाना था.

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और 2003 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले सौरव गांगुली आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. सौरव गांगुली को कई क्रिेकेटर्स जहां अपने अंदाज में शुभकामनाएं दे रहे हैं तो वहीं दिनेश कार्तिक के एक शो के दौरान गांगुली को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए. ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो के दौरान कार्तिक ने उन दिनों को याद किया जब उन्हें गांगुली से झाड़ मिली थी.
दिनेश कार्तिक 2004 के चैंपियंस ट्रॉफी के हिस्सा थे. हालांकि उस सीरीज के दौरान उन्हें कोई भी मैच खेलने को नहीं मिला था. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान दिनेश कार्तिक वॉटरबॉय का काम कर रहे थे. तभी अचानक ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्हें बल्लेबाजी कर रहे सौरव के पास पानी लेकर जाना था. कार्तिक इतनी तेजी में थे कि वो जाकर सीधे गांगुली से टकरा गए
कहां कहां से लाते हो ऐसे लोग
विकेट गिरने के बाद दिनेश कार्तिक सीधे जाकर गांगुली से टकरा गए जिसके बाद गांगुली को गुस्सा आया और उन्होंने कहा कि, '' ये कौन है, कहां कहां से पकड़ के लाते हो?'' बते दें कि ये मैच बर्मिंगघम में खेला जा रहा था जहां टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दिनेश कार्तिक ने इन सभी बातों का खुलासा ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस के दौरान किया था.