टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी की मांग- अब रोहित को वनडे और टी-20 की कप्तानी दी जाए
टीम इंडिया विश्व कप के सेमीफाइनल में ही न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई. टीम इंडिया की हार के बाद से ही कई लोग विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाने कगी मांग की है.

नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप-2019 से भारत के बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि रोहित शर्मा को अब वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी जानी चाहिए. जाफर ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, "ये सही समय है कि रोहित शर्मा को अब वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी जाए?"
जाफर ने आगे लिखा, "मैं चाहूंगा कि वह 2023 विश्व कप में भारत की कप्तानी करें." भारत को आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. भारत के विश्व कप से बाहर होने के बाद प्रशंसक भी काफी निराश हैं और वे चाहते हैं कि रोहित को वनडे टीम की कप्तानी मिलनी चाहिए.
बता दें कि बारतीय टीम इस बार विश्व कप खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन सेमीफाइनल में वह न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई. आईसीसी विश्वकप के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहुंची हैा जिनके बीच कल यानि रविवार को खिताबी मुकाबला होगा.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















