यूएस ओपन 2018: वायरल है सेरेना की ये तस्वीर, जानें...क्या है इस तस्वीर से जुड़ा विवाद
सेरेना विलियम्स का गुस्सा उन पर ही भारी पड़ गया. मैच के दौरान अपंयार को अपशब्द कहने के आरोप में सेरेना पर 17,000 डॉलर यानी करीब 12,35,305 रुपए का जुर्माना लगा है.

न्यूयॉर्क: यूएस ओपन 2018 के फाइनल मुकाबले में सेरेना विलियम्स का गुस्सा उन पर ही भारी पड़ गया. मैच के दौरान अपंयार को अपशब्द कहने के आरोप में सेरेना पर 17,000 डॉलर यानी करीब 12,35,305 रुपए का जुर्माना लगा है. वहीं, सेरेना ये मैच 20 साल की नाओमी ओसाका से हार गईं. सेरेना अगर इस बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत जातीं तो ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेतीं. सेरेना विलियम्स अब तक 23 बार ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुकी है. एक तरफ तो वो ये रिकॉर्ड बनाने से चूंक गई, दूसरी तरफ विवादों में घिर गईं. आइए आपको बताते हैं क्या है उनसे जुड़ा ये ताज़ा विवाद-
मैच के दौरान क्या हुआ था? विवादित मैच के दूसरे सेट में अंपायर ने सेरेना विलियम्स को कोच से सांकेतिक मदद लेने से इंकार किया और उनपर एक प्लाइंट की पेनाल्टी लगा दी. उसके बाद सेरेना भड़क गईं और उन्होंने अपना रैकेट जमीन पर फेंक दिया. सेरेना के इस व्यवहार के बाद अपंयार ने उन पर एक और अंक की पेनाल्टी लगा दी. इससे गुस्से में आकर उन्होंने अपंयार को कहा, "मैं मैच जीतने के लिए बेईमानी नहीं करती. तुम्हारी वजह से मुझे प्वाइंट्स का नुकसान हुआ है. तुम चोर हो. तुमने मुझसे मेरे प्वाइंट्स छीना है."
नियम क्या कहते है ? - मैच के दौरान खिलाड़ी अपने कोच से किसी तरीके की बातचीत नहीं कर सकते. - खिलाड़ी किसी भी अधिकारी के खिलाड़ी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते. - खिलाड़ी रैकेट या खेल के किसी भी सामान को नुकसान नहीं पहुंचा सकते है.
कौन हैं सेरेना को हराने वाली नाओमी ओसाका? - नाओमी ओसाका जापान की खिलाड़ी है. - वो पहली बार कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीती हैं. - वो जापान की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिसने ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. - वो सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-4 से हराकर ये खिताब जीती हैं.
मैच के बाद भी कायम रहा गुस्सा मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेस में सेरेना ने अंपायर को सेक्सिट (लिंग के अधार पर भेद-भाव करने वाला) कहा. उन्होंने कहा कि पुरुष खिलाड़ी भी मैच के दौरान कई बार अंपायर को बहुत कुछ कहते हैं, पर उनपर कोई कारवाई नहीं होती. अपंयार ने मेरे साथ भेदभाव किया.
ये भी देखें
त्वरित मुख्य: बिहार में चोरी के शक में युवक की भीड़ ने पीटकर हत्या की
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























