ये है विराट कोहली की पसंदीदा जिम एक्सरसाइज, खुद वीडियो शेयर कर किया खुलासा
क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली अक्सर अपना समय जिम में बिताते दिखते हैं. अब कोहली ने एक वीडियो शेयर कर अपनी पसंदीदा जिम एक्सरसाइज का खुलासा किया है.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने शानदार खेल के लिए ही नहीं बल्कि बेहतरीन फिटनेस के लिए भी पहचाने जाते हैं. कोहली अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी काफी गंभीर रहते हैं और दूसरे खिलाड़ियों को भी फिटनेस के लिए प्रेरित करते रहते हैं. कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर लगे ब्रेक के कारण कोहली अक्सर एक्सरसाइज करते दिखाई दे जाते हैं. इसी कड़ी में कोहली ने अपनी एक्सरसाइज़ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कोहली के इस वीडियो को लूग खूब पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में कोहली वेट ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं. कोहली ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते लिखा, ''अगर मुझे हर रोज एक एक्सरसाइज करने का विकल्प चुनना हो तो वह यही होगा. पावर स्नैच से प्यार.''
If I had to make a choice of one exercise to do everyday, this would be it. Love the power snatch ???????? pic.twitter.com/nak3QvDKsj
— Virat Kohli (@imVkohli) July 3, 2020
गौरतलब है कि कोहली ने एक दिन पहले भी सोशल मीडिया पर अपना एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह फ्लाई पुश अप्स करते दिखाई दिए थे. ट्विटर पर इस वीडियो को लगभग 12 लाख लोगों ने देखा था. फिटनेस को लेकर अपने इसी जुनून के कारण कोहली सिर्फ साथी खिलाड़ियों के ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के खिलाड़ियों के भी रोल मॉडल हैं.
Hey H @hardikpandya7 loved your fly push ups ????????. Here's adding a little clap to it ????. pic.twitter.com/9h7RiigNSc
— Virat Kohli (@imVkohli) July 2, 2020
मैदान पर वापसी के इंतेजार में हैं कोहली
गौरतलब है कि जानलेवा कोरोना वायरस के कारण मार्च महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट पर ब्रेक लगा हुआ है. इस कारण कोहली समेत सभी भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घर पर ही खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि अगस्त से पहले खिलाड़ियों का मैदान पर लौटना मुश्किल है. ऐसे में कोहली बेसब्री से मैदान पर वापसी के इंतेजार में हैं.
यह भी पढ़ें-
Source: IOCL






















