एक्सप्लोरर
हार्दिक पांड्या के रन-आउट पर दिग्गज गावस्कर को आया गुस्सा, दिया बड़ा बयान
1/9

गावस्कर के अलावा मांजरेकर ने कहा, 'आत्मविश्वास और अहंकार के बीच एक महीन रेखा होती है. यह पंड्या का अहंकार हो सकता है.’
2/9

पांड्या के रन-आउट होने से मैच पर असर पड़ा कि मेज़बान टीम दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों की बेहद अहम विकेट मिल गई. जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिती में नज़र आ रही है.
3/9

इस पूरे मामले पर सुनील गावस्कर ने कहा 'उनकी यह हरकत माफ करने लायक नहीं है.'
4/9

68वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने एक रन लेने की कोशिश की लेकिन विराट ने उन्हें मना कर दिया. जिसके बाद पांड्या क्रीज पर आराम से टहलते हुए पहुंचे. लेकिन क्रीज़ में पैर रखने से ठीक पहले फिलेंडर का सीधा थ्रो विकेटों में जा लगा और वो रन-आउट हो गए.
5/9

हार्दिक पांड्या भारतीय पारी के 68वें ओवर में लापरवाही दिखाते हुए रन आउट हो गए. जिस समय पांड्या रन-आउट हुए तब भारतीय टीम का स्कोर 209 रन था.
6/9

हार्दिक पांड्या जिस तरह से रन-आउट हुए इस पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर भी खूब भड़के.
7/9

लेकिन कल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सबसे शॉकिंग और मैच पलटने वाला लम्हा रहा हार्दिक पांड्या का रन-आउट.
8/9

खराब रौशनी और बारिश की बाधा की वजह से पूरे दिन का खेल नहीं हो सका और मैच जल्द समाप्ती की घोषणा कर दी गई. जिससे टीम इंडिया भी खासी निराश दिखी.
9/9

अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 50) और डीन एल्गर (नाबाद 36) की सधी हुई पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 118 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
Published at : 16 Jan 2018 09:15 AM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Source: IOCL























