एक्सप्लोरर
बुरे बर्ताव के लिए एयरलाइन स्टाफ पर भड़की सिंधु

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इंडिगो एयरलाइंस पर बुरे व्यवहार के लिए शिकायत की है. साल 2016 के रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता सिंधु ने मुंबई एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और इसे बुरा अनुभव करार दिया.
सिंधू ने हैदराबाद से मुंबई की फ्लाइट ली थी. उन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहीर करते हुए लिखा, "ग्राउंड स्टाफ (स्किप्पर) अजितेश मेरे साथ बहुत ही बुरी तरह से पेश आए. एयर होस्टेस आशिमा ने उन्हें पैसेंजर्स के साथ ठीक से व्यवहार करने की सलाह दी, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि वह उनके साथ भी बदतमीजी करने लगे."@IndiGo6E pic.twitter.com/NxjRUlv2jI
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) November 4, 2017
Sorry to say ..i had a very bad experience????when i was flying by 6E 608 flight to bombay on 4th nov the ground staff by name Mr ajeetesh(1/3) — Pvsindhu (@Pvsindhu1) November 4, 2017इस चैम्पियन शटलर ने कहा, ‘‘यह कहना बहुत दुखद है कि मेरा बहुत ही बुरा अनुभव रहा. जब मैं चार नवंबर को 6ई 608 फ्लाइट से मुंबई के लिए जा रही थी तो मैदानी स्टाफ अजीतेश ने काफी बुरा व्यवहार किया. ’’
Please speak to Ms Ashima she wil explain you in detail.???????? — Pvsindhu (@Pvsindhu1) November 4, 2017सिंधु ने लिखा, "यदि इस तरह के लोग प्रतिष्ठित इंडिगो जैसी एयरलाइन में ऐसा बर्ताव करेंगे, तो ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा खराब हो जाएगी." बता दें ट्विटर पर कई लोगों ने अपने 'राष्ट्र की गौरव' के साथ बुरा व्यवहार करने के लिए एयरलाइन्स की आलोचना की है. ट्विटर पर लोगों ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू को टैग कर लिखा, "यह वास्तव में शर्मनाक है. अशोक गजपती जी कृपया इस बात पर गौर करें. पीवी सिंधु हमारे राष्ट्र की गौरव हैं और हमें किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं होने देना चाहिए." ट्विटर पर हुई हलचल के बाद इंडिगो एयरलाइंस भी हरकत में आई, इंडिगो ने सिंधु के ट्वीट के जवाब में लिखा "हम आपसे बात करना चाहते हैं. कृपया यह पुष्टि करें कि हम आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आपसे संपर्क कर सकते हैं?"
Hi! We'd like to speak with you. Kindly confirm if we may contact you on your registered number with us and share a 1/2 — IndiGo (@IndiGo6E) November 4, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series
Source: IOCL























