एक्सप्लोरर
Pro Kabaddi League 2018: तमिल थलाइवास ने तेलुगु टाइटंस को 31-25 हराया
मनजीत छिल्लर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तमिल थलाइवास ने सोमवार को यहां प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र के मैच में तेलुगु टाइटंस को 31-25 से हराया.

पुणे: मनजीत छिल्लर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत तमिल थलाइवास ने सोमवार को यहां प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र के मैच में तेलुगु टाइटंस को 31-25 से हराया. मनजीत छिल्लर ने शानदार डिफेंस का नजारा पेश करते हुए सात अंक जुटाए. अजय ठाकुर ने सात रेड अंक के साथ उनका अच्छा साथ दिया.
टाइटंस की ओर से राहुल चौधरी ने छह अंक बनाए लेकिन उन्हें अपने साथियों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला. मध्यांतर तक तमिल थलाइवास की टीम 18-11 से आगे चल रही थी. तमिल थलाइवास की यह इस सीजन में पांचवी जीत है. इस जीत के साथ ही उसके कुल 30 अंक हो गए हैं और वह जोन B की अकतालिका में पांचवें नंवबर पर आ गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























