Pro Kabaddi League 2018: जानिए अब तक किस टीम ने जीते कितने मैच, प्वाइंट्स टेबल में कौन किस नंबर पर
16 मैचों के बाद जहां जोन A में पुणे पलटन टॉप पर बरकरार है तो वहीं जोन बी में तेलुगू टाइटंस शीर्ष टीम है. पुणे के 4 मैच में 14 अंक हैं और तेलुगू टाइटंस के 2 मैच में 10 अंक है.

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में अब तक कुल 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 16 मैचों के बाद जहां जोन A में पुणे पलटन टॉप पर बरकरार है तो वहीं जोन बी में तेलुगू टाइटंस शीर्ष टीम है. पुणे के 4 मैच में 14 अंक हैं और तेलुगू टाइटंस के 2 मैच में 10 अंक. अब हर टीम के लिए सभी मुकाबले बेहद महत्वपूर्ण हो गए है. आइए एक नजर डाल लेते हैं अब तक खेले गए 16 मैचों के नतीजे पर और साथ ही देख लेते हैं कि कौन सी टीम अंक तालिका में किस नंबर पर है. 1-7 अक्टूबर को हुए छठे सीजन के पहले मैच में पटना पाइरेट्स और तमिल थलाइवाज का मुकाबला हुआ. इस मैच में तमिल थलाइवाज ने पटना को 42-26 से हराया था. इसी दिन खेला गया दूसरा मैच पुणेरी पलटन और यू मुंबा के बीच ड्रा रहा था.
2-8 अक्टूबर को भी 2 मुकाबले खेले गए. पहला मैच पुणेरी पलटन ने हरीयाणा स्टीलर्स को 34-22 से हराया तो वहीं इस दिन खेले गए दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 37-32 से शिकस्त दी.
3-9 अक्टूबर को दो मुकाबले हुए. पहला दबंग दिल्ली और गुजरात के बीच ड्रा रहा तो दूसरा मैच तेलुगू टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 33-28 से हराया.
4-10 अक्टूबर को पहले मुकाबले में यू मुंबा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 39-32 से हराया. दूसरे मैच में तमिल थलाइवाज को एक और हार का सामना करना पड़ा. उसे बेंगलुरु बुल्स ने 48-37 से मात दी.
5-11 अक्टूबर को पटना पाइरेट्स ने पहली जीत दर्ज की. उसने यूपी योद्धा को नजदीकी मुकाबले में 43-41 से हराया. 11 अक्टूबर को खेले गए दूसरे मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने तमिल थलाइवाज को 36-27 से हराया. यह थलाइवाज की चौथी हार थी.
6- 12 अक्टूबर को पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात के बीच हुआ जिसमें हरियाणा ने गुजरात को 32-25 से हराया. 12 को खेले गए दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पुलेरी पलटन को 41-37 से शिकस्त दी.
7- 13 अक्टूबर को तेलुगू टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच पहला मुकाबला हुआ. इस मैच को टाइटंस ने 34-29 से जीत लिया. वहीं दूसरे मैच में मुंबई ने हरियाणा को 53-26 से हरा दिया.
8-14 अक्टूबर को प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का 15वें मैच पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया. इस मैच में पटना ने यूपी को 43-37 से पटखनी दी. वहीं 14 अक्टूबर के दूसरे और इस सीजन के 16वें मैच में पुणेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स को 45-27 से मात दी. 16 मैच के बाद कौन सी टीम किस स्थान पर है
पहले बात जोन A की करते हैं. इस जोन में 4 मैचों में 2 जीत, 1 हार और 1 ड्रा के साथ पुणेरी पलटन पहले नंबर पर है. वहीं 3 मैच में 2 जीत और 1 ड्रा के साथ यू मुंबा दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर दबंग दिल्ली8 अंक के साथ, चौथे स्थान पर हरियाणा स्टीलर्स 5 अंक के साथ और पांचवे और छटे स्थान पर गुजरात और जयपुर 4 और 1 अंकों के साथ है.
जोन बी में कौन सी टीम कहां पर है
इस जोन में तेलुगू टाइटंस 2 मैच में 2 जीत दर्ज कर टॉप पर है और उसके 10 अंक है. दूसरे नंबर पर तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स है. पटना के 3 मैचों में 10 अंक हैं. वहीं यूपी 8 अंक, तमिल थलाइवाज 7 अंक और बेंगलुरु बुल्स 5 अंकों के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. इस जोन में आखिरी स्थान पर बंगाल वारियर्स है जिसके 1 मैच में 5 अंक हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















