पोस्ट कोरोना के बाद न होगा हैंडशेक, न होगा हाई-फाइव, एंडरसन ने दिखाया- खिलाड़ी ऐसे मनाएंगे जश्न
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. ऐसे में अभ्यास के दौरान जेम्स एंडरसन ने खिलाड़ियों के कोहनी को छूकर जश्न मनाया.

बुधवार को टीम स्टोक्स और टीम बटलर के बीच इंग्लैंड के अभ्यास सेशन के दौरान कोई हाई-फाइव, न गले मिलना, न ही सिर टकराना और न ही किसी और तरह का जश्न खिलाड़ियों को मनाते देखा गया. खिलाड़ियों ने सिर्फ एक दूसरे को स्माइल दिया और एक दूसरे की कोहनी को छूकर जश्न मनाया. इसका सबसे पहले उदाहरण अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दिया जो न्यूजीलैंड में चोटिल होने के बाद पहली बार एक्शन में लौटे हैं.
एक दूसरे की कोहनी को छूना फुटबॉल में काफी आम बात है लेकिन क्रिकेट में पहली बार ऐसा देखने को मिला. तकरीबन 2 महीने के कोरोना काल के बाद आखिरकार खिलाड़ियों ने अभ्यास किया. यहां टीम को वेस्टइंडीज के साथ 8 जुलाई को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
Cricket is back and @jimmy9 is taking wickets! 💪
Live Stream: https://t.co/hTUxHpQqJZ pic.twitter.com/u2hi62hYet
— England Cricket (@englandcricket) July 1, 2020
इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया जिसमें वो जो डेनली को गेंदबाजी कर रहे थे और उन्हें आउट करने के बाद कुछ इस अंदाज में दूसरे खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाया.
एंडरसन जो टीम स्टोक्स की तरफ से खेल रहे थे उन्होंने कुल 18 ओवर डाले और 49 रन देकर 2 विकेट लिए. इस दौरान उन्हें कई बार हैंड सैनेटाइजर का भी इस्तेमाल करते देखा गया.
टीम बटलर ने 5 विकेट खोकर 287 रन बनाए जहां डैन लॉरेंस ने शानदार अर्धशतक जमाया. बेन स्टोक्स यहां वेस्टइंडीज के खइलाफ पहले टेस्ट में टीम में कप्तानी कर रहे हैं. पहला टेस्ट नए निमय यानी की लार के इस्तेमाल वाले नियम के साथ खेला जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















