विराट और रोहित के बीच मतभेद की खबरों पर बोले कपिल देव, मैदान के अंदर प्रतिबद्धता ज्यादा अहम
1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली और रोहिश शर्मा के बीच मतभेद की खबरों पर कहा कि मैदान के बाहर मतभेद' हो सकते हैं, लेकिन यह निर्भर करता है कि आप मैदान पर कैसा खेलते हो.

कोलकाता: पूर्व कप्तान कपिल देव ने गुरूवार को कहा कि कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा के बीच 'मैदान के बाहर मतभेद' हो सकते हैं, लेकिन जब तक मैदान के भीतर उनकी प्रतिबद्धता शत प्रतिशत होती है तो ये सब मायने नहीं रखना चाहिए.
भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद कोहली और शर्मा के बीच कथित मतभेदों की खबरें आ रही थी. हालांकि सोमवार को रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान ने इसे खारिज किया था.
कपिल ने कहा, "मैदान के बाहर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह निर्भर करता है कि आप मैदान पर कैसा खेलते हो. हर किसी को इसी पहलू को देखना चाहिए." कपिल और सुनील गावस्कर के बीच उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते 80 के मध्य में सुर्खियां हुआ करते थे.
कपिल ने कहा, "मैदान के बाहर, सोचने का तरीका अलग हो सकता है, आप चीजों को कैसे देखते हो, यह अलग हो सकता है. लेकिन जब आप खेलते हो तो तब एक ही लक्ष्य होता है कि हम मैच कैसे जीत सकते हैं. यही अहम है. राय में मतभेद का मतलब यह है कि आप किसी को नीचे खींच रहे हो." उन्होंने मीडिया से भी अपनी रिपोर्टिंग में जिम्मेदार होने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "आपको अपना काम करना होता है. थोड़ा बहुत तो आप भी अफवाह बनाने में मदद करते हो ना."
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आजम खान को बताया 'राष्ट्रीय खलनायक', देखिए क्यों कहा ऐसा?
Source: IOCL





















