IPL Final: तो ये था पंजाब किंग्स का पनौती! अब तक 3 बार खेला IPL फाइनल, हर बार हारी है टीम
IPL 2025 Final: पंजाब किंग्स टीम के लिए फाइनल खेलने वाला वो खिलाड़ी, जो अभी तक अलग-अलग टीमों के लिए 3 बार आईपीएल फाइनल खेल चुका है लेकिन हर बार उनकी टीम हारी है.

IPL 2025 का फाइनल मैच पंजाब किंग्स 6 रनों से हार गई, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 191 रनों को डिफेंड करते हुए पंजाब को 184 रनों पर रोक दिया. 11 साल बाद फाइनल खेल रही पंजाब का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर एक खिलाड़ी को लेकर पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें आईपीएल फाइनल का पनौती बताया जा रहा है.
ये खिलाड़ी है, युजवेंद्र चहल. वो आईपीएल फाइनल से पहले चोट के चलते कुछ मैच नहीं खेले थे लेकिन आरसीबी के खिलाफ हुए फाइनल में खेले थे. चहल ने फाइनल में 4 ओवरों में 37 रन देकर 1 विकेट लिया. वह इससे पहले 2 अन्य टीमों के लिए भी आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं, लेकिन दोनों बार उनकी टीम फाइनल में हारी है. हालांकि एक बार वो चैंपियन टीम का हिस्सा भी थे लेकिन उस सीजन वो फाइनल में नहीं खेले थे.
युजवेंद्र चहल किन टीमों के लिए खेल चुके हैं IPL फाइनल
18 साल बाद पहला आईपीएल खिताब जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इससे पहले 2016 के फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था. उस फाइनल में चहल आरसीबी की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे.
आरसीबी से रिलीज़ किए जाने के बाद चहल राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल हुए थे. 2022 में राजस्थान आईपीएल फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे गुजरात टाइटंस ने हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था. इस फाइनल में युजवेंद्र चहल राजस्थान की प्लेइंग 11 में शामिल थे.
अब चहल पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल फाइनल में खेलने उतरे, और इस बार भी उनकी टीम यानी पंजाब हार गई. वैसे एक बार वो चैंपियन टीम में भी शामिल थे, लेकिन उस सीजन वो फाइनल की प्लेइंग 11 में नहीं थे. इसी वजह से उनको आईपीएल फाइनल का पनौती बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
युजवेंद्र चहल 2013 में मुंबई इंडियंस टीम में शामिल थे, लेकिन उस सीजन वो सिर्फ 1 ही मैच खेले थे. वो फाइनल में नहीं खेले थे, उस सीजन में मुंबई इंडियंस ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















