IPL 2025: अक्षर पटेल के कप्तान बनने पर आया केएल राहुल का पहला रिएक्शन, कहा- बापू मैं...
Delhi Capitals IPL 2025: आगामी आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान के रूप में अक्षर पटेल को नियुक्त किया है. टीम में शामिल विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल का इस पर पहला रिएक्शन आया है.

KL Rahul on Axar Patel Being Made Delhi Capitals Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है. टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान के रूप में अक्षर पटेल के नाम का एलान कर दिया है. हालांकि पहले संभावना जताई जा रही थी कि फ्रेंचाइजी अपने कप्तान के रूप में केएल राहुल को चुन सकती है, जो पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाल चुके हैं. अक्षर पटेल के कप्तान नियुक्त होने के बाद दिल्ली में शामिल केएल राहुल का पहला रिएक्शन आया है.
बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़े थे. तब से लेकर वह टीम के लिए 82 मैच खेल चुके हैं. उन्हें टीम ने IPL 2025 के लिए 16.50 करोड़ रूपये में रिटेन किया था. टीम के कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज़ कर दिया गया था और फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन में खरीदने में कोई रूचि भी नहीं दिखाई. ऑक्शन में टीम ने केएल राहुल को 14 करोड़ रूपये में खरीदा था, जो पंजाब और लखनऊ के लिए कप्तानी कर चुके हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि राहुल ने खुद कप्तान बनने से इंकार किया था, जिसके बाद अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपी गई है.
केएल राहुल का अक्षर पटेल के कप्तान बनने पर आया रिएक्शन
दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अक्षर पटेल को नया कप्तान नियुक्त करने की जानकारी दी. इस पोस्ट पर केएल राहुल का कमेंट आया. उन्होंने लिखा, 'बधाई हो बापू. इस नए सफर के लिए आपको शुभकामनाएं और मैं हमेशा आपके साथ हूं.'
KL Rahul wishing Axar Patel a great journey in Captaincy with Delhi Capitals ♥️ pic.twitter.com/qjREMpDgvV
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 14, 2025
KL Rahul wishing Axar Patel a great journey in Captaincy with Delhi Capitals ♥️ pic.twitter.com/qjREMpDgvV
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 14, 2025
अक्षर पटेल आईपीएल करियर
अक्षर पटेल ने 2014 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. 30 वर्षीय ऑलराउंडर आईपीएल में 150 मैच खेल चुके हैं. इसमें पटेल ने 1653 रन बनाए हैं, इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल में उनके नाम 123 विकेट हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















