विराट कोहली का उड़ रहा मजाक, फाइनल में धीमी बल्लेबाजी पर सुनाई जा रही खरी-खोटी; जानें किसने क्या कहा
Virat Kohli Out In IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला चल रहा है. इस मैच में विराट कोहली 43 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

Virat Kohli Slow Inning In IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच चल रहे आईपीएल फाइनल में RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की विकेट गिर गई है. विराट 35 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विराट ने इस पारी में तीन चौके लगाए, लेकिन बल्ले से एक भी छक्का नहीं आया. आज के मैच में विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 122.86 का रहा. पंजाब के गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजाई ने विराट को कॉट एंड बोल्ड किया.
इरफान पठान ने की विराट को आलोचना
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने विराट कोहली की इनिंग को लेकर कड़ी आलोचना की. इरफान पठान ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'अजमतुल्लाह ओमरजाई ने विराट को लगातार छोटी और धीमी गेंदें डाली. इस पिच पर 35 गेंदों के बाद 123 का स्ट्राइक रेट निराशाजनक है'.
They kept bowling short and slow balls to Virat Kohli. Strike rate of 123 after 35 balls on this pitch is disappointing.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 3, 2025
विराट कोहली हो रहे ट्रोल
विराट कोहली की फाइनल मैच में इनिंग पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि विराट कोहली ने इनिंग सही तरीके से फिनिश नहीं की, ये एक एवरेज नॉक रही.
So Virat Kohli couldn't finish this inning well, average knock
— Bharat (@Imbharat56) June 3, 2025
एक्स पर एक और यूजर ने लिखा कि 'जैसी उम्मीद थी वैसी विराट कोहली की टुक टुक वाली पारी'.
As expected Virat Kohli will play his legendary tuk tuk inning
— Krishna (@Guru52231317) June 3, 2025
विराट कोहली ने एक फैन ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि 'विराट कोहली अर्धशतक बनाने से चूक गए. इसके लिए मुझे बुरा लग रहा है'.
Virat Kohli score 43(35) in IPL Final 2025
— Jonasn (@Hitmanera4545) June 3, 2025
Feeling bad for his fifty 😔 #RCBvsPBKS #Kohli #Ipl
यह भी पढ़ें
फिल साल्ट खेल रहे, पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, RCB की पहले बैटिंग; देखें फाइनल की प्लेइंग इलेवन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















