यूपी ने किया बड़ा 'खेल', पिछले साल की चैंपियन RCB को किया WPL प्लेऑफ की दौड़ से बाहर; 12 रनों से हराया
WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने RCB को 12 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ पिछले सीजन की चैंपियन बेंगलुरु प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.

UP vs RCB Highlights WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने RCB को 12 रनों से हरा दिया है. यूपी पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी थी, लेकिन वह अब RCB को भी अपने साथ ले डूबी है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत थी. अंतिम ओवरों में रिचा घोष की 69 रनों की तूफानी पारी भी बेंगलुरु को बाहर होने से नहीं बचा पाई. वहीं यूपी के लिए जॉर्जिया वोल (Georgia Voll) ने 99 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
यूपी ने बना डाला रिकॉर्ड, RCB चारों खाने चित्त
इस मैच में यूपी ने पहले खेलते हुए 225 रन बना डाले थे, जो वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है. यूपी ने इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है, जिसने साल 2023 में RCB के खिलाफ 223 रन बनाए थे. ऐसे में बेंगलुरु टीम के पास ना केवल अपनी साख बचाने का सुनहरा मौका था बल्कि 226 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य को हासिल करके वह इतिहास भी रच सकती थी. इस जीत से उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी जीवित रहती.
WPL 2025 से बाहर RCB
यूपी के खिलाफ मैच से पूर्व RCB ने 6 मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की थीं. उसके 4 अंक थे और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उसे हर हाल में यूपी को हराना था. मगर वह जीत से 12 रन दूर रह गई. आखिरी 2 ओवरों में स्नेह राणा ने 6 गेंद में 26 रन की कैमियो पारी खेल मैच में जान फूंक दी थी, लेकिन अंत में बेंगलुरु की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. बेंगलुरु ने सीजन के शुरुआती दोनों मैच जीत लिए थे, लेकिन किसने सोचा होगा कि यही टीम अगले पांचों मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL

















