SRH vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हराया, राहुल त्रिपाठी ने खेली मैच विनिंग पारी
Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया. इस मुकाबले में राहुल त्रिपाठी और मयंक मारकंडे ने शानदार प्रदर्शन किया.

Background
Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 14 मैच खेला जाएगा. हैदराबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे सकती है. हैदराबाद की टीम अपने होम ग्राउंड पर होगी. उसकी इस सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही है. हैदराबाद ने अपने दोनों मैचों में हार का सामना किया है. जबकि पंजाब किंग्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पंजाब का पलड़ा भारी नजर आता है.
हैदराबाद का इस सीजन में पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था. उसे 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान ने शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद हैदराबाद ने दूसरा मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ खेला. इसमें भी उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लिहाजा उसकी शुरुआत खराब रही. हालांकि अब वह पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज खाता खोलना चाहेगी. हैदराबाद की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है.
पंजाब किंग्स की बात करें तो उसके लिए शुरुआती दोनों मैच अच्छे रहे. हालांकि दोनों ही रोमांचक रहे. पंजाब ने पहले मैच में केकेआर को 7 रनों से हराया था. यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था. इसी वजह से नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से निकाला गया था. पंजाब का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से था. इसमें भी पंजाब ने 5 रनों से जीत दर्ज की थी. शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब अब हैदराबाद को उसी के होम ग्राउंड पर हराकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी.
प्लेइंग इलेवन -
सनराइजर्स हैदराबाद : मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कुरेन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
SRH vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हराया, राहुल त्रिपाठी ने खेली मैच विनिंग पारी
सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया है. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 144 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में हैदराबाद ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने नाबाद 74 रन बनाए. कप्तान मार्करम ने 37 रन बनाए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों में 3 रनों की जरूरत है. टीम ने 17 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 141 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी 70 रन और मार्करम 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















