RR vs GT: गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को हराया, 3 विकेट से दर्ज की जीत
RR vs GT IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की इस सीजन में यह पहली हार है.

Background
RR vs GT Score Live, IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर में मैच खेला जाएगा. राजस्थान का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है. उसने आईपीएल 2024 में कुल चार मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. वहीं गुजरात ने 5 में से 2 मैच जीते हैं. बुधवार शाम होने वाला मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम गुजरात को कड़ी टक्कर दे सकती है. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी हो सकता है.
राजस्थान का जयपुर में इस सीजन का यह चौथा मुकाबला होगा. उसने यहां खेले पिछले तीनों मैच जीते हैं. राजस्थान ने पहले मैच में लखनऊ को हराया था. इसके बाद दिल्ली और बैंगलोर को शिकस्त दी थी. राजस्थान के पास संजू सैमसन, जोस बटलर और रियान पराग जैसे शानदार खिलाड़ी हैं, जो कि गुजरात की दिक्कत बढ़ा सकते हैं. युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में अच्छा परफॉर्म किया है. वे भी गुजरात की मुश्किल बढ़ा सकते हैं. यशस्वी जायसवाल अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वे इस सीजन में संघर्ष करते हुए दिखे हैं.
शुभमन गिल कप्तानी वाली टीम गुजरात ने पिछला मैच लखनऊ के खिलाफ खेला था. इसमें उसे 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उसे पंजाब ने भी हरा दिया. अब टीम राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. गुजरात के पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो कि कमाल दिखा सकते हैं. उमेश यादव और मोहित शर्मा राजस्थान पर हावी हो सकते हैं. साई सुदर्शन ने बल्ले से कमाल दिखाया है. वे टीम के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं.
राजस्थान-गुजरात मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे
GT vs RR Live Score: गुजरात ने राजस्थान को हराया, रोमांचक मुकाबले में दर्ज की 3 विकेट से जीत
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की इस सीजन में यह पहली हार है. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात ने 7 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. टीम ने आखिरी गेंद पर मैच जीता. राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली. रियान पराग ने 76 रन बनाए. इस दौरान गुजरात के लिए उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.
गुजरात की जीत में राशिद खान की अहम भूमिका रही. उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए. राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए. शुभमन गिल ने 72 रनों की पारी खेली. साई सुदर्शन ने 35 रन बनाए. राजस्थान के लिए बॉलिंग करते हुए कुलदीप सेन ने 3 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए. आवेश खान ने 1 विकेट लिया.
GT vs RR Live Score: गुजरात को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 2 रनों की जरूरत
गुजरात टाइटंस का एक और विकेट गिरा. राहुल तेवतिया रन आउट हो गए. वे 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. गुजरात को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रनों की जरूरत है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















