RR vs GT Highlights, IPL 2025: वैभव-जायसवाल की तूफान में उड़ गया गुजरात, राजस्थान ने 8 विकेटों से जीता मैच
RR vs GT Highlights, IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को जयपुर में 8 विकेटों से हरा दिया है. राजस्थान की यह तीसरी जीत है. इस जीत के साथ उन्होंने प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है.

Background
RR vs GT Live Match: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइंटस के बीच आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला आज सोमवार, 28 अप्रैल को खेला जाएगा. ये मैच पिंक सिटी जयपुर के स्वामी मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. अगर आज गुजरात ये मैच जीतती है तो वो पॉइंट्स टेबल टॉप पर आ जाएगी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे नंबर की टीम बनेगी. वहीं अगर राजस्थान ने आज का मुकाबला जीत लिया, वो 9वें से 8वें नंबर पर आ सकती है.
किस टीम के खाते में कितनी जीत?
शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस अब तक 8 मुकाबले खेली है, जिनमें टीम को 6 मैचों में जीत मिली है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं राजस्थान रॉयल्स अब तक 9 मुकाबले खेल चुकी है. रियान पराग की कप्तानी में RR केवल 2 ही मुकाबले जीत पाई है, जबकि 7 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर और राजस्थान 9वें नंबर पर है.
हेड-टू-हेड
राजस्थान और गुजरात आईपीएल के इतिहास में अब तक 7 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें 6 मैच में गुजरात को जीत हासिल हुई है और केवल एक बार ही राजस्थान ने जीत का स्वाद चखा है. राजस्थान और गुजरात के बीच इस राइवलरी में पलड़ा GT का भारी है. लेकिन आज राजस्थान इस रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, संदीप शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- तुषार देशपांडे या शिवम दुबे.
गुजरात टाइंटस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट प्लेयर- ईशांत शर्मा
RR vs GT Full Highlights: वैभव-जायसवाल के दम पर राजस्थान ने गुजरात को 8 विकटों से हराया
वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक और यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में गुजरात टाइटंस को 8 विकेटों से हरा दिया है. वैभव ने 38 गेंदों में 11 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 101 रन बनाए. वहीं जायसवाल ने 40 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली. दोनों ने 166 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर गुजरात की कमर तोड़ दी. जिस वजह से राजस्थान ने 210 रनों के लक्ष्य को 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ राजस्थान ने प्लेऑफ की उम्मीदों की बरकरार रखा है. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले गुजरात ने राजस्थान को 210 रनों का लक्ष्य दिया था. गुजरात की तरफ से गिल ने 50 गेंदों में 84 रन बनाए. जोस बटलर ने भी अर्धशतक लगाया. बटलर ने 26 गेंदों में 50 रन बनाए. राजस्थान के लिए महीश तीक्षणा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
RR vs GT Live Score: राजस्थान को मैच जीतने के लिए 11 रनों की जरुरत
राजस्थान रॉयल्स तेजी से जीत की ओर बढ़ रहे हैं. राजस्थान का स्कोर 15 ओवर के बाद दो विकेट पर 199 रन है. यशस्वी जायसवाल 64 और रियान पराग 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान को मैच जीतने के लिए 30 गेंदों में 11 रनों की जरुरत है.
Source: IOCL
















