प्लेऑफ से पहले RCB ने हासिल किया ये मुकाम, CSK-MI हैं अभी कोसों दूर
Royal Challengers Bangalore New Milestone: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं मुंबई इंडियंस भी टॉप 4 में शामिल है. वहीं RCB ने एक नया माइलस्टोन हासिल किया है.

Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम पहुंच चुकी है. लेकिन प्लेऑफ से पहले ही RCB की टीम ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां अब तक आईपीएल की कोई भी टीम नहीं पहुंच पाई है.
RCB ने हासिल किया ये मुकाम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. आरसीबी इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली आईपीएल टीम बन गई है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी से इस रेस में काफी पीछे हैं. बेंगलुरु की टीम की पॉपुलेरिटी काफी बढ़ती जा रही. ये टीम आईपीएल का अभी तक कोई सीजन नहीं जीती है, लेकिन फ्रेंचाइजी के फॉलोअर्स ने टीम का साथ नहीं छोड़ा है. आरसीबी के इंस्टाग्राम हैंडल से इसे लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है. आरसीबी हमेशा से ही अपने फैंस को 12th फैन आर्मी कहते हैं.
View this post on Instagram
MI-CSK, RCB से कितने पीछे?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पीछे चेन्नई सुपर किंग्स है. सीएसके के इंस्टाग्राम पर 18.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं मुंबई इंडियंस 18 मिलियन फॉलोअर्स के साथ तीसरे नंबर पर है. मुंबई की टीम प्लेऑफ की रेस में शामिल है. वहीं चेन्नई के लिए आईपीएल का ये सीजन समाप्त हो चुका है. देखते हैं कि क्या इस बार आरसीबी की टीम पहली आईपीएल ट्रॉफी उठा पाएगी या मुंबई इंडियंस छठवीं बार ये खिताब जीतने में कामयाब होगी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















