PBKS vs RR: राजस्थान ने पंजाब को 50 रनों से हराया, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर
PBKS vs RR: पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान ने जीत के साथ 2 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं.

Background
PBKS vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया है. आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 155 रन ही बना सकी. राजस्थान के लिए यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक लगाया. पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने हाफ सेंचुर लगाई.
पंजाब ने पहले मैच में गुजरात टाइटंस और फिर दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. वे एक बार फिर राजस्थान के खिलाफ कमाल दिखा सकते हैं. अगर टीम ने युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया तो वे गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. चहल राजस्थान के कप्तान सैमसन को 10 पारियों में 5 बार आउट कर चुके हैं.
राजस्थान ने शुरुआती दो मैचों में हार के बाद शानदार वापसी की. उसने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. हालांकि फिर भी उसके लिए पंजाब के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी. राजस्थान के लिए संदीप शर्मा बतौर गेंदबाज अहम साबित हो सकते हैं. संदीप आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को कई बार आउट कर चुके हैं. संदीप के साथ-साथ महीश थीक्षणा भी अहम साबित हो सकते हैं.
अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो राजस्थान की ओर से यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं पंजाब के लिए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. अय्यर नंबर तीन पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं.
पंजाब-राजस्थान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, नेहल वढेरा/हरप्रीत बरार
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय
PBKS vs RR: राजस्थान ने पंजाब को 50 रनों से हराया
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया. राजस्थान ने उसे जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में पंजाब की टीम 155 रन ही बना सकी.
पंजाब किंग्स के लिए नेहल वढेरा ने अर्धशतक लगाया. हालांकि यह टीम के काम न आ सका. वढेरा ने 62 रनों की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह 17 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर आउट हुए.
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 205 रन बनाए. इस दौरान यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 45 गेंदों में 67 रन बनाए. संजू सैमसन ने 38 रनों की पारी खेली. रियान पराग ने नाबाद 43 रन बनाए. ध्रुव जुरेल 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस दौरान पंजाब के लिए फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह और मार्को जानसन ने 1-1 विकेट लिया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
PBKS vs RR Live Score: जीत के करीब राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स जीत के करीब है. पंजाब को जीत के लिए आखिरी ओवर में 56 रनों की जरूरत है. उसके लिए यह लक्ष्य लगभग असंभव है.
पंजाब ने 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 150 रन बनाए हैं. शशांक सिंह 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. अर्शदीप सिंह 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















