PBKS vs KKR IPL 2025 Highlights: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में कोलकाता को हराया, गेंदबाजों के दम पर दर्ज की जीत
PBKS vs KKR IPL 2025 Match Highlights: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मैच में 16 रनों से हरा दिया. पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए.

Background
PBKS vs KKR IPL 2025 Highlights: आईपीएल 2025 का 31वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में आयोजित होगा. पंजाब का इस सीजन में प्रदर्शन ठीक रहा है. उसने पांच मैच खेले हैं और तीन जीते हैं. दूसरी ओवर कोलकाता ने 6 मैच खेले हैं और तीन मैच जीते हैं. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो कोलकाता नाइट राइडर्स का का पलड़ा भारी है. केकेआर ने पंजाब के खिलाफ अभी तक 21 मैच जीते हैं. जबकि पंजाब ने 12 मैच जीते हैं. लेकिन इस मुकाबले में केकेआर को कड़ी टक्कर मिल सकती है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम पंजाब ने अच्छा परफॉर्म किया है. उसने चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था.
पंजाब के लिए इस मैच में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ओपनिंग के लिए आ सकते हैं. प्रियांश ने चेन्नई के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. नेहल वढेरा नंबर चार और जोश इंग्लिस नंबर पांच पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. इंग्लिस को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है. युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मार्को जानसन की जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है.
केकेआर के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ओपनिंग कर सकते हैं. रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल की जह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को भी मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है. कप्तान रहाणे नंबर तीन पर बैटिंग कर सकते हैं.
पंजाब-कोलकाता मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजयकुमार
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
PBKS vs KKR Live Score: रोमांचक मैच में पंजाब ने कोलकाता को 16 रनों से दी मात
पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से मात दी है. कोलकाता की टीम 112 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.1 ओवर में 95 रनों पर ऑलआउट हो गई. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 37 रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए. पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए. मार्को जानसन को तीन विकेट मिले. वहीं जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली. इससे पहले पंजाब सिर्फ 15.3 ओवरों में 111 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए थे. कोलकाता के लिए हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए थे. वहीं वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को दो-दो विकेट मिले थे.
PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता का 9वां विकेट गिरा
कोलकाता का 9वां विकेट गिर गया है. वैभव अरोड़ा बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं. अर्शदीप सिंह ने उनका विकेट लिया है. कोलकाता का स्कोर 15 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन है. कोलकाता को जीत के लिए 30 गेंदों में 17 रनों की जरुरत है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















