PBKS vs GT: 6 करोड़ के गेंदबाज ने आखिरी दो गेंदों पर पड़वाए दो छक्के, हार के बाद हो गई ऐसी हालत
IPL मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ओडिन स्मिथ को 6 करोड़ में खरीदा था.

IPL में शुक्रवार रात को खेले गए मुकाबले में ओडिन स्मिथ को आखिरी ओवर थमाना पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल को भारी पड़ गया. इस विंडीज ऑलराउंडर ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के खाए और पंजाब को मैच हरवा दिया. इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान भी वह फ्लॉप रहे थे. वह दर्शन नालकंडे की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. IPL नीलामी में इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने बड़ी उम्मीदों के साथ 6 करोड़ में खरीदा था.
कैसा रहा आखिरी ओवर?
ओडिन स्मिथ जब मैच का आखिरी ओवर करने आए तब गुजरात को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी. ओडिन ने वाइड बॉल के साथ ओवर की शुरुआत की और फिर इनकी पहली ही गेंद पर रन लेने के प्रयास में हार्दिक पांड्या आउट हो गए. पांड्या की जगह आए राहुल तेवतिया इस ओवर की दूसरी गेंद पर केवल सिंगल रन ले पाए. गुजरात को अब चार गेंद पर 17 रन की जरूरत थी. ओडिन की तीसरी गेंद पर मिलर ने चौका जड़ा और चौथी गेंद पर एक रन निकाला. इसी के साथ ही अब दो गेंदों पर 12 रन की दरकार थी और मैच लगभग पंजाब की झोली में आ गया था. लेकिन यहीं से राहुल तेवतिया ने इन आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के जड़े और गुजरात को मैच जिता दिया.
मायूस होकर क्रीज़ पर ही बैठे रह गए ओडिन स्मिथ
तेवतिया ने जब ओडिन को दो छक्के जड़कर गुजरात को मैच जिताया, तो ओडिन की हालत खराब हो गई. उन्होंने आसमान की ओर देखते हुए अपने मुंह पर हाथ रख लिए. इसके बाद वह क्रीज़ पर ही बैठे रह गए. वह बेहद हताश दिखाई दिए. पंजाब के कप्तान मयंक ने उन्हें प्रोत्साहित किया.
Destructive finish from Rahul #Tewatia! Great captaincy by Hardik Pandya. Shubman Gill played brilliant as well. Overall, great performance by Gujarat Titans. Take a bow! 🔥#GTvsPBKS
— UrMiL07™ (@urmilpatel30) April 8, 2022
pic.twitter.com/DnyoDFEZRJ
यह भी पढ़ें..
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















