Watch: दुबई का चिकन सॉसेज मिस कर रहे मोहम्मद शमी, शेयर किया पुराना वीडियो
IPL 2022: मोहम्मद शमी IPL के इस सीजन में गुजरात टाइटंस की स्क्वॉड का हिस्सा हैं.

Mohammad shami: IPL 2022 के दौरान गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को छुट्टियों के दिन याद आ रहे हैं. उन्होंने एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह क्रुज पर हॉलिडे मनाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शमी चिकन सॉसेज बनाते दिखाई दे रहे हैं. यह उनकी दुबई ट्रिप का वीडियो है.
शमी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में शमी ने गुर सिधु और जास्मिन का 'बम आगया नी' सॉन्ग लगाया है. वीडियो में शमी बड़ी तल्लीनता के साथ चिकन सॉसेज को सेंकते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इस सीजन दमदार रहा शमी का परफार्मेंस
मोहम्मद शमी IPL के इस सीजन में दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में शामिल हैं. शमी ने अब तक इस सीजन के 13 मुकाबलों में 21.61 की बॉलिंग औसत से 18 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान शमी का इकनॉमी रेट भी शानदार रहा है. उन्होंने महज 7.62 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन दिए हैं.
प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है गुजरात टाइटंस
मोहम्मद शमी की टीम गुजरात टाइटंस अब तक इस सीजन की एकमात्र टीम है, जिसने प्लेऑफ्स में जगह पक्की की है. गुजरात ने 13 मैचों में से 10 में जीत दर्ज की है. वह प्वॉइंट्स टेबल में शुरू से ही टॉप पर बरकरार है.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: KKR से हार के बाद SRH का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए क्या कहते हैं समीकरण
Andrew Symonds: IPL ने एंड्र्यू साइमंड्स और क्लार्क की दोस्ती में ला दी थी खटास, ऐसा है पूरा किस्सा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















