कौन तोड़ने वाला है क्रिस गेल का 66 गेंद पर 175 रन का रिकॉर्ड, हो गई भविष्यवाणी
IPL 2025: अब तक आईपीएल में यह रिकॉर्ड नहीं टूटा है लेकिन अब इसके टूटने की भविष्यवाणी कर दी गई है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने गेल के इस रिकॉर्ड के टूटने की भविष्यवाणी की है.

IPL 2025: क्रिकेट की दुनिया में 'तूफान' का पर्याय एक नाम अगर कोई है तो वो क्रिस गेल है. क्रिस गेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दुनियाभर के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा चुके हैं. उन्होंने टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेली है. क्रिस गेल ने साल 2013 के आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंद पर 175 रन की नाबाद पारी खेली थी. उस वक्त क्रिस गेल आरसीबी के लिए खेलते थे.
अब तक आईपीएल में यह रिकॉर्ड नहीं टूटा है लेकिन अब इसके टूटने की भविष्यवाणी कर दी गई है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने गेल के इस रिकॉर्ड के टूटने की भविष्यवाणी की है.
इरफान से यूट्यूब पर एक क्रिकेट फैन ने पूछा कि यह रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगर कोई क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ेगा तो वह कोई आरसीबी का ही खिलाड़ी तोड़ेगा.''
इरफान ने आगे इसका कारण बताते हुए कहा,'' चिन्नास्वामी का मैदान सपाट और छोटा है. यहां गेंद हवा में ज्यादा जाती है.'' इरफान ने यह तो बताया कि रिकॉर्ड आरसीबी का कोई बल्लेबाज तोड़ेगा लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. बता दें कि धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले क्रिस गेल के टी20 करियर में 463 मैचों में 14,552 रन शामिल हैं.
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 25 भारतीय नागरिक और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई. इस कायराना आतंकी हमले की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है. इरफान पठान ने भी इस दर्दनाक घटना पर दुख जाहिर किया.
इरफान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- ''हर बार जब एक निर्दोष की जान जाती है तो मानवता हारती है. आज कश्मीर में जो हुआ उसे देखना और सुनना दिल दहला देने वाला है. मैं कुछ दिन पहले ही वहां था.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















