LSG vs MI मैच से पहले रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंची मुंबई इंडियंस टीम, देखें Pics
LSG vs MI 2025: मुंबई इंडियंस IPL 2025 में अपने अगले मैच के लिए लखनऊ में है. सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर समेत टीम के प्लेयर्स गुरुवार को रामलला के दर्शन करने अयोध्या मंदिर पहुंचे.

MI Players Ram Mandir Ayodhya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अपने शुरूआती दो मैच हारने के बाद आखिरी मैच में बड़ी जीत दर्ज की है. अब टीम अपने अगले मैच के लिए लखनऊ में है, जहां शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम में शामिल सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, तिलक वर्मा और कई प्लेयर्स राम लल्ला के दर्शन करने अयोध्या स्थित राम मंदिर पहुंचे.
सूर्यकुमार यादव ने अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर से फोटो शेयर की. दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की. फोटो में तिलक वर्मा और कारण शर्मा भी नजर आ रहे हैं. मुंबई इंडियंस का अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ शुक्रवार, 4 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जनवरी 2024 में अयोध्या स्थित राम मंदिर का गर्भगृह और प्रथम तल बनकर तैयार हुआ था जिसके बाद 22 जनवरी 2024 को इसमें श्रीरामजी के बाल रूप में विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा की गई थी. तब से कई बड़े सेलेब्स यहां आकर रामलला के दर्शन कर चुके हैं. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस
5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस बार 2 हार के साथ हुई. पहले मैच में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की थी. टीम ने अपना पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ जीता था. लखनऊ के खिलाफ टीम अपना चौथा मैच खेलेगी. टीम की चिंता का सबब रोहित शर्मा की फॉर्म में है, वह अभी तीनों मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. टीम की गेंदबाजी मजबूत नजर आ रही है. अश्विनी कुमार ने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट लेकर तहलका मचाया था, जो लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मानसिक रूप से मजबूत होंगे. शुरुआत में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















