IPL 2025: शुभमन गिल ने हाथ नहीं मिलाकर दी थी सफाई, अब आया हार्दिक पांडया का रिएक्शन
Hardik Pandya Shubman Gill Controversy: हार्दिक पांड्या और गिल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें नजर आ रहा था दोनों ने हाथ नहीं मिलाया. अनबन की ख़बरों पर गिल ने चुप्पी तोड़ी थी अब पांडया का रिएक्शन आया.

IPL 2025: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर बाहर किया और अब फाइनल में जाने के लिए पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. इस एलिमिनेटर मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें दिखा था कि टॉस होने के बाद दोनों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया. ऐसा लग रहा था मानो, पांडया तो हाथ बढ़ाने वाले थे लेकिन गिल मुंह फेर के निकल गए. इसके बाद जब गिल का विकेट गिरा, तब पांडया काफी गुस्से में चिल्लाते हुए गिल के पास से निकले.
इन वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस कयास लगा रहे थे कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. आपको बता दें कि गिल पांडया की कप्तानी में 2 सीजन खेल चुके हैं, उनके मुंबई में लौटने के बाद ही गिल को गुजरात का नया कप्तान बनाया गया था. दोनों के बीच अनबन की ख़बरों को लेकर गिल ने चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने इन्हे नकार दिया था और एक पोस्ट भी शेयर किया था. अब हार्दिक पांडया का रिएक्शन आया है.
शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्दिक पांडया के साथ दो फोटो शेयर की थी. एक फोटो आईपीएल का और एक टीम इंडिया की जर्सी का है. उन्होंने इसके साथ लिखा, "कुछ नहीं बस हम दोनों के बीच प्यार है., (जो इंटरनेट पर दिखाया जाता है, सभी पर विश्वास नहीं करना चाहिए)."
हार्दिक पांड्या का रिएक्शन
मुंबई कप्तान ने गिल के इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, "हमेशा शुभू बेबी." उन्होंने भी दिल का इमोजी लगाकर इसे शेयर किया.
Hardik Pandya instagram story for Shubman Gill. ❤️❤️ pic.twitter.com/vUDhbXz1Pu
— Ahmed Says (@AhmedGT_) May 31, 2025
मुंबई इंडियंस अंक तालिका में चौथे स्थान पर थी. शुरुआत में जिस तरह उनकी टीम हार रही थी, लग नहीं रहा था कि वह टॉप 4 में पहुंच पाएगी लेकिन अंतिम कुछ मैचों में टीम ने शानदार वापसी की और लगातार मैच जीते. एलिमिनेटर में जीतकर टीम दूसरे क्वालीफ़ायर में पहुंची है, जहां आज (1 जून) उनका सामना पंजाब किंग्स के साथ होगा. जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी और हारने वाली टीम का खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा. आरसीबी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है. खिताबी भिड़ंत 3 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















