14 साल का लड़का, पागल बना रहा है... LSG प्लेयर ने वैभव सूर्यवंशी को क्यों कहा ऐसा, देखें वीडियो
Vaibhav Suryavanshi IPL 2025: 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी अभी हर जगह छाए हुए हैं. राजस्थान रॉयल्स के इस प्लेयर ने अपनी ही गेंद पर छक्का मारा था, उन्होंने कुल 34 रन बनाए.

IPL 2025: अपनी उम्र को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले वैभव सूर्यवंशी अब अपनी बल्लेबाजी के दम पर तारीफ़ के पात्र बन रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारकर बता दिया कि अपनी उम्र को लेकर वह किसी दबाव में नहीं है. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 गेंदों में 34 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके जड़े.
मैच के बाद का एक वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया, इसमें वैभव सुरवंशी लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेयर्स मिल रहे हैं. उन्होंने अपना एक बैट लखनऊ में शामिल अर्शिन कुलकर्णी को देते हुए कहा, "ये बैट बहुत अच्छा है, जोस बटलर का बैट है." तभी साथ खड़े एक प्लेयर कहते हैं तू उसका बैट इसे क्यों दे रहा है.
14 साल का लड़का मुझे पागल बना रहा है
कुलकर्णी इस पर वैभव से कहते हैं, "ये रिकॉर्ड करो, ये 14 साल में लोगों को पागल बना रहा है. 3 बार टूटा हुआ बैट दे चुका है." इस पर वैभव बोलते हैं कि मेरे पास बैट नहीं है, मैं संजू भाई (संजू सैमसन) के बैट से मैच खेला हूं.
View this post on Instagram
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में 1.1 करोड़ रूपये में ख़रीदा था, तब उनकी उम्र 13 साल थी. 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने पिछले महीने राजस्थान टीम के साथ अपना 14वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. हालांकि कुछ फैंस सोशल मीडिया पर उनकी उम्र को लेकर भी सवाल उठाते हैं. वह अब आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के प्लेयर बन गए हैं.
वैभव ने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उनकी टीम इस मैच को हार गई. 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की थी, वैभव के रूप में टीम को पहला झटका 9वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा था. अंतिम समय तक राजस्थान जीत के करीब थी लेकिन टीम लक्ष्य से 3 रन दूर रह गई.
आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, जो आवेश खान ने डिफेंड कर लिए. आवेश ने ही 18वां ओवर डाला था, जिसमें उन्होंने दो विकेट (यशस्वी और रियान पराग) लिए और सिर्फ 5 रन दिए थे.
Source: IOCL


















