GT vs CSK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात की धमाकेदार जीत, चेन्नई की हार से रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस
IPL 2024 GT vs CSK: गुजरात टाइटंस ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई की टीम 196 रन ही बना सकी.

Background
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. जोनों टीमों के बीच यह मैच गुजरात के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात के लिए यह मैच किसी एलिमिनेटर से कम नहीं है, क्योंकि अगर यह मैच गुजरात हार जाती है तो फिर वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. वहीं अगर चेन्नई हारती है तो उसके लिए प्लेऑफ की राह कठिन हो जाएगी.
आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 11 मैच खेले हैं. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी की टीम को 6 मैचों में जीत मिली है. प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स चौथे स्थान पर है. वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो वो अंक तालिका में सबसे निचले 10वें नंबर पर है. गुजरात ने अब तक 11 मैच खेले हैं. इस दौरान शुभमन गिल की टीम को सिर्फ चार मैचों में ही जीत मिली है.
चेन्नई और गुजरात के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें कांटे का मुकाबला है. दोनों टीमें आईपीएल में अब तक 6 बार भिड़ी हैं. इस दौरान तीन मैचौं में चेन्नई को जीत मिली है. वहीं तीन ही मैच गुजरात ने जीते हैं. आज भी हमें दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद और मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- दर्शन नलकंडे
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन और तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर- सिमरजीत सिंह
GT vs CSK Full Highlights: गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से हराया
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ गुजरात ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. वहीं चेन्नई की हार से प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई है. गुजरात की इस जीत ने आरसीबी को भी प्लेऑफ में जीवित रखा है. गुजरात टाइटंस ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई की टीम 196 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शतक जड़े और फिर गेंदबाजी में मोहित शर्मा और राशिद खान ने कमाल कर दिया. मोहित ने 3 और राशिद ने 2 विकेट झटके.
GT vs CSK Live Score: राशिद खान ने एक ओवर में झटके दो विकेट
18वें ओवर में राशिद खान ने दो विकेट लेकर गुजरात की जीत कंफर्म कर दी है. राशिद ने इस ओवर में सिर्फ दो रन दिए. चेन्नई का स्कोर 8 विकेट पर 170 रन है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















